Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

CG Breaking : हाई कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति, अधिसूचना जारी...

Sharda Kachhi
30 July 2022 7:59 AM GMT
Raipur Breaking
x

बिलासपुर , CG Breaking : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, हाई कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति की गई है. इसमें अधिवक्ता राकेश मोहन पांडेय और विधिक अधिकारी राधाकृष्ण अग्रवाल के नाम शामिल है. जिन्हे हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्त किया गया है.नए …

CG Breaking

बिलासपुर , CG Breaking : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, हाई कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति की गई है. इसमें अधिवक्ता राकेश मोहन पांडेय और विधिक अधिकारी राधाकृष्ण अग्रवाल के नाम शामिल है. जिन्हे हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्त किया गया है.नए जजों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बता दे की कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की 14 जुलाई को हुई बैठक में दोनों के नाम पर सहमति बनी थी. जिसके बाद केंद्र सरकार के अनुमोदन पर दोनों जजों की नियुक्ति की गई. दोनों नए जजों को अभी दो साल की परिवीक्षा अवधि में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति दी गई है।

इस बार खास बात यह है कि पहली बार हाईकोर्ट बार ऐसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी को जज बनने का मौका मिला है। हालांकि, इससे पहले जस्टिस प्रशांत मिश्रा स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रहते हुए जज बने थे। लेकिन, बार ऐसोसिएशन के किसी पदाधिकारी को जज नहीं बनाया गया था।

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बीते दिनों ही दो जजों का रिटायरमेंट हुआ था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों की संख्या 14 से घटकर 12 रह गई थी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने बार और बेंच कोटे से अधिवक्ताओं के साथ ही ज्यूडिशियल ऑफिसर के नाम जज की नियुक्ति के लिए भेजे थे।

उनकी अनुशंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दो नामों को जज के लिए फाइनल किया और राष्ट्रपति से नियुक्ति की अनुशंसा की। इसमें बेंच कोटे से बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकृष्ण अग्रवाल और बार कोटे से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राकेश मोहन पांडेय का नाम तय किया गया। राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story