Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : पांच दिन के हड़ताल के लिए फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बांटे छुट्टी के प्रारूप...

Rohit Banchhor
24 July 2022 5:15 PM GMT
CG News
x

बीजापुर, गुप्तेश्वर जोशी। CG News छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 25 से 29 जुलाई तक काम बंद कलम बंद हड़ताल किये जाने से पहले समस्त विभागों में घुम-घुमकर छुट्टी आवेदन के प्रारूप बांटे हैं। प्रदेश भर में इस हड़ताल में करीब 5 लाख कर्मचारी अपनी सहभागिता निभाएंगे। Read More : CG News : हिमांशी का हुआ …

CG News

बीजापुर, गुप्तेश्वर जोशी। CG News छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 25 से 29 जुलाई तक काम बंद कलम बंद हड़ताल किये जाने से पहले समस्त विभागों में घुम-घुमकर छुट्टी आवेदन के प्रारूप बांटे हैं। प्रदेश भर में इस हड़ताल में करीब 5 लाख कर्मचारी अपनी सहभागिता निभाएंगे।

Read More : CG News : हिमांशी का हुआ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयन, 229 बटालियन केरिपुबल में हर्ष का माहौल…

फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने बताया कि प्राँतीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त कर्मचारी व अधिकारी आगामी 25 से 29 जुलाई तक घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपनी दो सूत्रीय मांग डीए व सातवें वेतनमान पे गृहभाड़ा भत्ता को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल करेंगे। जिसमे बीजापुर जिले के समस्त कर्मचारी व अधिकारी शामिल होगें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को भी प्रतिलिपि सूचना देकर अवगत करा दी गई है।

Read More : CG News : नाले के पास खेलने के दौरान मासूम की डूबने से हुई मौत…

आंदोलन के दूसरे चरण 29 जून को भी जिला प्रशासन को प्रतिलिपि सूचना दे दी गई। इस संबंध मे 20 जुलाई को जिला संयोजक केडी राय, जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान, सचिव कैलाश रामटेके, राजेश मिश्रा ,विश्वनाथ माँझी आदि पदाधिकारियों ने कार्यालयों मे संपर्क कर अवकाश आवेदन प्रारूप बाँटा। साथ ही सभी कर्मचारी व अधिकारीयों से अपील किया गया है चाहे वे प्रथम श्रेणी के हों या द्वितीय श्रेणी के यदि वे राज्य मद से डीए प्राप्त करते हैं तो सभी हड़ताल में शामिल होवें। सचिव रामटेके ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार राज्य के पाँच लाख कर्मचारी इस आंदोलन में शिरकत करेंगे।

Next Story