दूसरी उर्फी जावेद...Neha Sharma, एक्ट्रेस ने पहना बेहद रिवीलिंग
ब्लाउज, यूजर्स बोले - चीप लग रहीं हैं...
एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्डनेस की वजह
से आए दिन सुर्खियों में बनी रहतीं है
नेहा ने मुंबई में हुए एक इवेंट में
भाग लिया, इस दौरान हर किसी की
नजर एक्ट्रेस की ड्रेस पर टिक गईं
नेहा शर्मा येलो कलर के हेवी लहंगे में नजर आ रहीं हैं
इस लहंगे पर नेहा ने बेहद रिवीलिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ है
इसी के साथ उन्होंने गले में ग्रीन कलर का हेवी नेकलेस पहना
नेहा शर्मा को उनके रीसेंट लुक पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है
एक यूजर ने लिखा, ये काहे को उर्फी और पूनम पांडे बनकर घूम रहीं हैं,
चीप लग रहीं हैं
दूसरे ने लिखा, ऐसे कपड़े में ही खूबसूरत लगते हैं क्या? अगर ठीक से थोड़ा पहनी होती तो अच्छा भी लगता
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा’
में नजर आने वाली हैं।
Neha Sharma ने पार की बोल्डनेस की सारे हदें, ड्रेस देख भड़के यूजर्स बोले- 'शर्म करो थोड़ी'
नेहा शर्मा का फिल्मी करियर हालांकि ज्यादा खास नहीं रहा है
एक्ट्रेस ने एक्टिंग की शुरुआत
साल 2007 में तेलुगू मूवी से की थी
इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने साल 2010 में फिल्म क्रूक से डेब्यू किया
एक्ट्रेस जयंताभाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, मुबारकां, तान्हाजी जैसी फिल्मों में नजर आई