Malaika Arora Latest Look : 49 की उम्र में भी हॉट हैं मलाइका अरोड़ा, पहली बार दिखाया ऐसा अवतार,           प्रिंसेस बनी आईं नजर

मलाइका अरोड़ा ने अपनी अदाओं की बिजलियां गिराते हुए फिर से   नया लुक शेयर कर दिया है

Heart

लेटेस्ट फोटोज में उन्हें व्हाइट कलर   के आइटफिट में दिखे जा रहा है.

मलाइका हमेशा से ही अपने किसी भी प्रोजेक्ट से ज्यादा स्टाइल और ड्रेसिंग   सेंस के कारण चर्चा में रहती हैं

  मलाइका को सिल्वर सीक्वेंस वाला फल्फी ऑफ शोल्डर गाउन         पहने हुए देखा जा रहा है

मलाइका ने प्रमुख फैशन डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए आयोजित     एक कार्यक्रम में शो स्टॉपर      के रूप में रैंप वॉक किया.

मलाइका ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप, स्मोकी आईज और बालों में हाई बन बनाकर लुक कंप्लीट किया .

   मलाइका इन फोटोज में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग दिख रही हैं.

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'प्रिसेंस डायरीज' लिखा है.

मलाइका के चाहने वाले तो उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए खूब            कमेंट्स कर रहे हैं.

यूजर्स ने उन्हें हॉट बताते हुए कई कमेंट्स किए हैं.

मलाइका 49 की उम्र में अपनी हॉटनेस से किसी भी दूसरी  एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं.