Janhvi Kapoor ने उर्फी जावेद को दी टक्कर, पहनी ऐसी कट-आउट वाली ड्रेस जिसे देख उड़ गए लोगों के होश

Heart
Heart

जान्हवी कपूर ने अवॉर्ड नाइट के लिए ऐसी ड्रेस पहनी, जिसके सामने उर्फी जावेद के लुक्स भी फीके पड़ गए

कट-आउट डिटेल वाली आउटफिट में वह बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा ही छाई रहती हैं

हसीना ने बेहद कम उम्र में ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट में लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है

जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर का  कट-आउट डिजाइन वाला गाउन  पहन इस अवॉर्ड नाइट में एंट्री मारी

जान्हवी की इस स्लीवलेस ड्रेस में कमर के दोनों तरफ कट्स दिए गए थे, जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला था

वहीं फ्रंट पर थाई-हाई स्लिट भी दिया      गया था, जिसमें वह अपने टोन्ड  लेग्स हाईलाइट करती दिख ऱही थीं

इस आउटफिट की फिटिंग इतनी बढ़िया थी कि हसीना अपना फिगर भी अच्छे से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं

वहीं पीछे की तरफ इस ड्रेस को बैकलेस रखा गया था, जिसमें कई सारी स्ट्रैप्स दी गई थीं।

Janhvi ने अपने लुक्स को कम्पलीट करते हुए हाई हील्स, स्टेटमेंट रिंग्स और बालों को ओपन लॉक्स में छोड़ा था

वहीं मेकअप के लिए हेवी फाउंडेशन, रोजी चीक्स, शार्प कॉन्टोर और न्यूड शेड लिप से राउंड-ऑफ किया था।