Aishwarya Rai Cannes look  बच्चन परिवार की बहू के आगे सारी हसीनाओ के उड़े तोते, कान्स पहुंचते ही ऐश्वर्या ने बिखेरा अपना जादू

शिमरी ड्रेस पहने देख  यूजर्स का ठनका माथा,  बोले- आपको स्टाइलिश  बदलने की जरूरत है

कान्स फिल्म फेस्टिवल से  वो तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसका फैंस टकटकी लगाए         इंतजार कर रहे थे

कान्स क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन का इस साल का पहला लुक सामने आ चुका है

ऐश्वर्या राय ने सबसे पहले लुक के लिए रॉ ग्रीन सीक्वेंज गाउन ड्रेस कैरी की है

Valentino की के इस शिमरी ग्रीन काफ्तान आउटफिट में ऐश्वर्या की अदाएं कहर ढा रही हैं

ऐश्वर्या की कान्स की इन तस्वीरों के सामने आते ही बाकि सभी हीरोइनों के लुक पीछे छूट चुके हैं

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इस लुक के कॉफी लिप शेड, न्यूड मेकअप और खुले स्ट्रेट बालों के साथ पूरा किया है

ऐश्वर्या ने अपने इस लुक को काफी सिंपल और ग्लोइंग रखा है जो कि बाकि सभी से उन्हें अलग बना रहा है

अब हर किसी को ऐश्वर्या राय बच्चन की इस साल की पहली रेड कार्पेट अपीयरेंस का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है

ऐश्वर्या यहां इस साल भी अपने बेटी आराध्या बच्चन के साथ शिरकत करने के लिए पहुंची

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर मर मिटने वालों की कोई कमी नहीं है