Begin typing your search above and press return to search.
Weather

Today 09 Nov Weather Forecast 2023: लगभग सारे राज्यों में ठंड का आगाज हो गया, आखिर कब मिलेगी दिल्ली को प्रदुषण से राहत, जाने आपके शहर में मौसम का हाल.....

yuvraj
9 Nov 2023 6:51 AM GMT
Today 09 Nov Weather Forecast 2023: लगभग सारे राज्यों में ठंड का आगाज हो गया, आखिर कब मिलेगी दिल्ली को प्रदुषण से राहत, जाने आपके शहर में मौसम का हाल.....
x
राष्ट्रीय राजधानी के समेत लगभग-लगभग सरे राज्यों में ठंड अहसास होरी है. किन्तु दिल्ली के प्रदुषण के कारण वह ठण्ड की अहसास नहीं हो रही

Weather Forecast Today 09 November 2023: राष्ट्रीय राजधानी के समेत लगभग-लगभग सरे राज्यों में ठंड अहसास होरी है. किन्तु दिल्ली के प्रदुषण के कारण वह ठण्ड की अहसास नहीं हो रही. युपी के शहरो के जैसे दिल्ली में अभी ठंड की उतनी सुरवात नहीं दिकह रही है लेकिन यहां भी सुबह और शाम को ठीक-ठाक सर्दी पड़ रही है. लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं और कूलर-पंखों को विराम दे दिया है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक जरूर थोड़ा डरा रहा है

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 का क्रॉस कर गया है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो कई जिलों में आज का दिन काफी ठंडा रहने वाला है लखनऊ मौसम केंद्र की ओर कानपुर सिटी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर में रात का टेंपरेचर काफी नीचे गिर सकता है

यहां का मिनिमम टेंपरेचर 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही मैग्जीमम टेंपरेचर 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपार रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बता करें तो यहां भी रात आज ठंडी रहने वाली है कल यानी 10 नवंबर को को हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. दिल्ली में आज मिनिमम टेंपरेचर 16 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है

टेंपरेचर 12 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा: बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज, टेंपरेचर 14 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा: फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर टेंपरेचर 13 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा: बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर और इटावा, टटेंपरेचर 29 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा: आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई

Next Story