Begin typing your search above and press return to search.
Weather

देश के कई राज्यों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें आज कहां होगी बारिश और बर्फबारी; Mumbai के लोगों के छूटे पसीने, जाने अपने शहर का हाल

TCP 24 News
19 Oct 2023 4:24 AM GMT
देश के कई राज्यों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें आज कहां होगी बारिश और बर्फबारी; Mumbai के लोगों के छूटे पसीने, जाने अपने शहर का हाल
x
देश के कई राज्यों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें आज कहां होगी बारिश और बर्फबारी; Mumbai के लोगों के छूटे पसीने, जाने अपने शहर का हाल

Weather Update Today: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है. कुछ राज्यों में बारिश और ठंडी हवाओं के बाद अब ठिठुरन का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार, देश के कई राज्यों में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा होने के साथ ही सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. जबकि, मैदानी जिलों में हल्की गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड के तीन पर्वतीय जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने पर्वतीय जिले चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है.

वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून में मौसम साफ रहेगा. इन दिनों रुक-रुक कर बारिश होने से गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. मानसून की विदाई के बाद अब प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा हो गया है. हिल स्टेशनों पर आकर सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. सैलानियों की आमद बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

मुंबई सबसे गर्म दिन मुंबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अक्टूबर महीने में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मुंबई के उपनगरों में तापमान और अन्य मौसम मापदंडों पर नजर वाली आईएमडी की सांताक्रूज वेधशाला ने 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा, “यह इस साल अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान है. नायर ने कहा कि इस महीने का सबसे गर्म दिन 17 अक्टूबर 2015 था, जब पारा 38.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर, 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

Next Story