Begin typing your search above and press return to search.
Weather

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफ़ान, प्रदेश के कई इलाको में बारिश के आसार, जाने मौसम से जुड़ी पल-पल की खबर

yuvraj
5 Dec 2023 5:02 AM GMT
छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफ़ान, प्रदेश के कई इलाको में बारिश के आसार, जाने मौसम से जुड़ी पल-पल की खबर
x
छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफ़ान, प्रदेश के कई इलाको में बारिश के आसार, जाने मौसम से जुड़ी पल-पल की खबर

Today Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में हो रही कल से बारिश चक्रवाती तूफ़ान के कारन पूरा प्रदेश में मौसम का रुख बदल गया है प्रदेश में बढ़ी ठंड। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। आज मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। बीती रात से कई इलाकों में बारिश हुई, जो अभी भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है।


वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आज अच्छी बारिश होने की संभावना भी है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है। पांच दिसंबर मंगलवार को बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आठ दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना है, जिससे ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से मौसम का मिजाज अगले तीन दिन ऐसा ही बना रहेगा।

राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे इसके साथ ही कई इलाकों में अच्छी बारिश भी हो रही है। बादल छाए रहने और बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। बीते दिनों सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। बंगाल की खाड़ी से आने वाली ठंडी हवाओं चलते इन दिनों ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है।

Next Story