Begin typing your search above and press return to search.
Trending Stories

Mobile Tips : क्या आपके फोन में हो गई है वायरस की एंट्री? आसानी से डिलीट करने के लिए जानें ये उपाय!

TCP 24 News
14 Oct 2023 7:38 AM GMT
Mobile Tips : क्या आपके फोन में हो गई है वायरस की एंट्री? आसानी से डिलीट करने के लिए जानें ये उपाय!
x
Mobile Tips : स्मार्टफोन पर ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग ज्यादातर यूजर करते हैं. फाइल शेयरिंग भी कर ही लेते हैं,



Mobile Tips : स्मार्टफोन पर ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग ज्यादातर यूजर करते हैं. फाइल शेयरिंग भी कर ही लेते हैं, ऐसे में बिना हमारी जानकारी के हमारा फोन वायरस का शिकार हो जाता है. फोन में वायरस आने के बाद फोन सही से काम नहीं करता, फोन का मिजाज बदल जाता है, कभी उसकी स्पीड स्लो हो जाती है कभी फास्ट हो जाती है. ऐप खोलने पर एड दिखने लगते हैं. बार-बार इंटरनेट अपडेट करने के लिए फोन इशारा करने लगता है. आपके फोन में वायरस है या नहीं कुछ आसान से टिप्स से आप खुद जान सकते हैं.

इन पॉइंट्स पर करें फोकस

मसलन आपने आपने किसी नए ऐप को डाउनलोड किया हो, जिसके बाद दिक्कत हो रही हो.

आपने किसी थर्ड पार्टी स्टोर से किसी फाइल को डाउनलोड किया हो.

आपने गलती से किसी ऐसी फाइल को तो नहीं डाउनलोड कर लिया, जिसके बाद से आपको बहुत से एड्रेस दिख रहे हैं.

किसी एक ऐप को ही ओपन करने पर दिक्कत हो रही हो.

अपने फोन से वायरस कैसे हटाएं?

स्टेप 1: हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्स की जांच करें और लो डाउनलोड और खराब रिव्यू वाले ऐप्स को हटा दें.

स्टेप 2: अपने फोन की सेटिंग से अपना ब्राउजर कैश साफ करें. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

स्टेप 3: रिअल एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर डालें जो समय-समय पर दुर्भावनापूर्ण ऐप्स और सॉफ्टवेयर के लिए स्कैन करता है.

स्टेप 4: अगर इनमें से कोई भी काम नहीं करता है, तो बैटरी ड्रेन को ठीक करने और सुधार करने में मदद करने के लिए फैक्टरी रीसेट करें. फैक्टरी रीसेट से पहले ध्यान दें कि आपने डिवाइस से अपनी जरूरी फाइलों का बैकअप ले लिया है.

Next Story