Begin typing your search above and press return to search.
Travel

Best Places For Moon Views In India : भारत की इन चार जगहों से चांद दिखता है बेहद सुंदर, करवाचौथ पर कर सकते ट्रिप प्लान...

TCP 24 News
29 Oct 2023 2:05 PM GMT
Best Places For Moon Views In India : भारत की इन चार जगहों से चांद दिखता है बेहद सुंदर, करवाचौथ पर कर सकते ट्रिप प्लान...
x
Best Places For Moon Views In India : भारत की इन चार जगहों से चांद दिखता है बेहद सुंदर, करवाचौथ पर कर सकते ट्रिप प्लान...


Best Places For Moon Views In India : भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर लोग सूर्यास्त देखने के लिए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगह ऐसी भी हैं जो मून व्यू के लिए फेमस हैं। इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं। करवाचौथ एक ऐसा त्योहार है जिसमें पत्नी अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है और दिनभर उपवास करती है। फिर रात में चांद को देखने के बाद ही अपने उपवास को खोलती है। इस दिन आप पार्टनर को घूमाने ले जा सकते हैं। चांद के सुंदर नजारा देखने के लिए जानिए कहां जा सकते हैं।

कन्याकुमारी बीच, तमिलनाडु-

कन्याकुमारी बीच वो पॉइंट है, जहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर मिलते हैं। इस बीच से सूर्याेदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। रात में चांद का यहां एक सुंदर और शांत नजारा देखने मिलता है। करवाचौथ पर पार्टनर को यहां घूमाने के लिए लेकर जा सकते हैं।

मरीन ड्राइव, मुंबई-

मरीन ड्राइव को क्वीन्स नेकलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह से अरब सागर का शानदार नजारा देखने को मिलता है। रात के दौरान चांद की चांदनी का शानदार नजारा दिखता है। करवाचौथ के दिन आप अपनी वाइफ को इस जगह पर लेकर जा सकते हैं।

पुष्कर झील, राजस्थान-

पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र शहर है जो ब्रह्मा मंदिर और वार्षिक पुष्कर ऊंट मेले के लिए प्रसिद्ध है। यह एक खूबसूरत झील है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ चांद के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं। ये झील कई मंदिरों से घिरी हुई है, ऐसे में आप करवाचौथ पर पार्टनर के साथ यहां जा सकते हैं।

चंद्रशिला, उत्तराखंड-

चंद्रशिला गढ़वाल हिमालय में एक शिखर है, जो 4,000 मीटर की ऊंचाई पर है। यह एक ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है। रात के दौरान, बर्फ से ढकी चोटियां चांद की चांदनी में बेहद सुंदर दिखती हैं। अगर आपका पार्टनर एडवेंचर्स है तो आप उनके साथ यहां जा सकते हैं।

Next Story