Begin typing your search above and press return to search.
Business

Sensex Share Market News: शेयर मार्केट ने पकड़ी आज अपनी रफ़्तार, सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,450 पार, निवेशक हुए बेहद खुश....

yuvraj
9 Nov 2023 9:28 AM GMT
Sensex Share Market News: शेयर मार्केट ने पकड़ी आज अपनी रफ़्तार, सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,450 पार, निवेशक हुए बेहद खुश....
x
शेयर बाजार ने आज पकड़ी अपनी तगड़ी रफ़्तार और मिडकैप-स्मॉलकैप की लगातार बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है

Share Market Latest News : शेयर बाजार ने आज पकड़ी अपनी तगड़ी रफ़्तार और मिडकैप-स्मॉलकैप की लगातार बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. कल देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और इसके साथ ही दिवाली के 5 दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो जाएगी. बाजार भी त्योहारी मूड में नजर आ रहा है और इसका असर चुनिंदा शेयरों के साथ-साथ चुनिंदा सेक्टर्स पर भी देखने को मिल रहा है. आज फार्मा शेयरों में भी मजबूती देखने को मिल रही है.

बाजार के बढ़ते और गिरते शेयर बाजार के बढ़त-गिरावट अनुपात पर नजर डालें तो बीएसई पर कुल 2848 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें से 1666 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 1067 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 115 शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार हो रहा है.

आज कैसी रही बाजार की शुरुआत? शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 49.71 अंक की बढ़त के साथ 65,025 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 13.90 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,457 के स्तर पर खुला है.

बाजार के बढ़ते और गिरते शेयर बाजार के बढ़त-गिरावट अनुपात पर नजर डालें तो बीएसई पर कुल 2848 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें से 1666 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 1067 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 115 शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स शेयरों का हाल? सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एमएंडएम 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स में 1 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.94 फीसदी, मारुति सुजुकी में 0.79 फीसदी, पावर ग्रिड में 0.60 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.54 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है

Next Story