Begin typing your search above and press return to search.
RELIGIOUS

चंपारण्य धाम में रविवार से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन, माहेश्वरी सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल, यज्ञ के साथ होगा समापन

Bhishma singh parihar
5 Jan 2024 9:36 AM GMT
चंपारण्य धाम में रविवार से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन, माहेश्वरी सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल, यज्ञ के साथ होगा समापन
x


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के मार्गदर्शन एवं धमतरी जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्राकट्य स्थली चम्पारण्य धाम में श्री शिव महापुराण कथा का पावन आयोजन सात दिवसीय भव्यता के साथ किया जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा 7 जनवरी से प्रारंभ होगी जिसमें दोपहर 12 बजे महिलाओं द्वारा भव्य कलश के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

वही स्थानीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक,सचिव पारस चाण्डक, धमतरी जिला माहेश्वरी सभा के संरक्षक कस्तुरचन्द राठी, उपाध्यक्ष द्वारकादास चाण्डक, कार्यक्रम संजोजक मुलचन्द लढ्ढा, प्रदेश सभा कार्यकारी सदस्य ताराचन्द चाण्डक, धमतरी जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अर्थमंत्री उमा चाण्डक, स्थानीय माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति लढ्ढा, युवा मण्डल अध्यक्ष योगेश लढ्ढा ने बताया की प्रतिदिन तय समय के अनुसार दोपहर 3 से 7 बजे तक कथा होगी जिसके बाद 13 जनवरी को यज्ञ एवं पूर्णाहुती का कार्यक्रम संपन्न होगा। वृन्दावन बृजधाम के संत महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी श्री भास्करानन्द महाराज के श्री मुख से चम्पारण्य की पावन भूमि में स्थित श्री गोपाल धर्मशाला के मैदान में यह कथा प्रवाहित होनी है।

आपको बता दे की कथा की तैयारी धमतरी जोन माहेश्वरी सभा के द्वारा गत छःमाह से की जा रही है। धमतरी जोन के 11 स्थानीय माहेश्वरी संगठनों में दौरा कर जोन के अध्यक्ष किशन सारडा राजिम, सचिव आनन्द द्वारकानी आरंग एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से यह कथा भव्यता की ओर बढ़ रही है। इस कथा में अखिल भारतीय माहेश्वरी संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचेंगें। इसके अलावा छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का पुरा मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। छ.ग. प्रदेश के सभी स्थानीय संगठनों से माहेश्वरी समाज परिवार जन बढ़ी संख्या में शामिल होंगें। माहेश्वरी समाज का प्रयास है कि प्रदेश के सभी शहर गांव से समाज के अलावा बाकी सभी नागरिक माताये बहने श्री शिव महापुराण कथा का आनन्द लेने पंहुंचे । कथा सुनने के लिए माहेश्वरी समाज के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। उपरोक्त पदाधिकारीयों ने यह भी बताया कि समाज के द्वारा प्रयास किया गया है कि सात दिन कथा के अलावा अन्य आर्कषक कार्यक्रम

रखे इस दिशा में कार्यक्रम 8 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे सुबह तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन अभिषेक एवं विसर्जन किया जावेगा। 9 जनवरी को रात्रि 8 बजे से प्रख्यात वक्ता साध्वी कृष्णानन्द के मुखार विन्द से सुंदरकांड पाठ किया जावेगा। 10 जनवरी 2024 को निःशुल्क नेत्र रोग निदान, दंत रोग एवं कान, नाक, गला रोग का शिविर प्रातः 9 बजे से 2 बजे दोपहर तक लगाया जावेगा। शिविर में डॉ. आनन्द परतानी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. सतीश राठी, कान,नाक, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. श्रीकान्त जाजू दंत रोग विशेषज्ञ अपनी सेवायें निःशुल्क प्रदान करेंगें। 10 जनवरी को वरिष्ठ जनों के साथ मन की बात सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आदेश सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित होगी। 12 जनवरी 2024 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मेकअप ग्रुमिंग क्लास मानसी मालपानी इटारसी के मार्गदर्शन में होगा। 12 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से मोटिवेशनल स्पीकर कार्यक्रम डॉ. सौरभ माहेश्वरी कोटा द्वारा सम्पन्न कराया जावेगा। प्रत्येक रात्रि में 8 बजे से माहेश्वरी महिला मण्डल एवं युवा मण्डल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के समस्त शिव भक्तो से अनुरोध व अपील करते हुये कहा कि प्रतिदिन श्री शिव महापुराण कथा का आन्नद व लाभ लेने के लिए चम्पारण्य धाम में पहुंचे।

Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story