Begin typing your search above and press return to search.
RELIGIOUS

Horoscope today : मेष राशि के जातकों को मानसिक कष्ट दे सकता है आज का दिन, पढ़ें अपना राशिफल...

Bhishma singh parihar
17 Feb 2024 4:35 AM GMT
Horoscope today : मेष राशि के जातकों को मानसिक कष्ट दे सकता है आज का दिन, पढ़ें अपना राशिफल...
x

आज का पंचाग दिनांक 17.02.2024 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का माघ मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि सुबह को 08 बजकर 17 मिनट तक दिन शनिवार कृत्तिका नक्षत्र सुबह को 08 बजकर 46 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल सुबह को 09 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – लाभ में कमी मानसिक कष्ट दे सकता है. आलस्य तथा भटकाव से शैक्षणिक स्थिति में गिरावट होगा. व्यवसायिक पार्टनरषीप में विवाद तथा वित्तीय हानि हो सकता है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृषभ राशि – मांगलिक कार्य में वित्तीय निवेष कर सकते हैं. कार्य की प्रति अनिच्छा तथा आलस्य हो सकता है. आकस्मिक धन हानि की संभावना. उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मिथुन राशि – कम प्रयास में भी अच्छी सफलता आनंददायी होगी. उच्च षिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. दोस्तों के बीच समय का अपव्ययउपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

कर्क राशि – गलत आदतें व्यवसायिक हानि दे सकता है. धार्मिक कार्यो में निवेष की संभावना है. ज्यादा स्पायसी आहार से स्वास्थ्य कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें..

सिंह राशि – आसपास के सभी खुश होने से मनोबल अच्छा होगा. रूटिन में अनियमितता. स्वयं के प्रयास से व्यवसायिक उन्नति होगी. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

कन्या राशि – कार्य बढ़ाने हेतु निवेष कर सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा तथा पारिवारिक सुख हेतु निवेष कर सकते हैं. ब्लडप्रेषर तथा अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य विपरीत हो सकता है. उपाय – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड़ से बने लड्डू का भोग लगायें.

तुला राशि – व्यवसायिक स्थिति में पार्टनषीप के कारण तनाव संभव है. शैक्षणिक कार्य में एकाग्रता तथा नये प्रयास सफलतादायी होगा. नये अवसर तथा उसमें प्रयास से लाभ के कारण मनस्थिति अच्छी होगी. उपाय – हरी चूड़िया बहन या किसी लड़की को दें. गणेषजी में दूबी चढ़ायें.

वृश्चिक राशि – काल्पनिकता होने से व्यवसाय में नई कल्पना लाभदायी होगी. अध्ययन में बाधा हो सकती है. स्वास्थ्य में कमी तथा सर्दी या बुखार से मन खराब रह सकता है. निवृत्ति के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

धनु राशि – नये कार्य हेतु निवेष की संभावना है. इलेक्टानिक्स या भूमि, भवन में निवेष का अच्छा समय है. चोट या दर्द से पीड़ित हो सकते हैं. उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.

मकर राशि – पार्टनरशीप में अच्छी स्थिति से व्यवसायिक ग्रोथ मिलेगी. प्रतियोगिता या परीक्षा में अच्छे अवसर तथा आत्मविष्वास लाभ देगा. हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्षन मानसिक प्रसन्नता देगा. उपाय – दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.

कुंभ राशि – व्यवसायिक कार्य में बड़े भाई तथा दोस्तों का सहयोग. शैक्षणिक कार्य में व्यवधान आ सकता है. निवेष में हानिदायक हो सकती है. उपाय आजमायें-लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाॅटें. तुलसी का सेवन करें.

मीन राशि – सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी. स्वास्थ्य में गिरावट तथा कष्ट संभव है. महिला रिश्तेदार का आगमन. उपाय – देवी जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें

Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story