Begin typing your search above and press return to search.
RELIGIOUS

एकादशी व्रत से प्राप्त होती है ईश्वर की विशेष कृपा– पं.तिवारी

Bhishma singh parihar
9 Jan 2024 2:43 PM GMT
एकादशी व्रत से प्राप्त होती है ईश्वर की विशेष कृपा– पं.तिवारी
x


रायपुर। विजयनगर अवंती विहार में आयोजित शिव महापुराण कथा के चौथे दिन सिवनी से आए पंडित गुलशन तिवारी द्वारा शिवलिंग की उत्पत्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिव अनंत है ,श्री तिवारी ने एकादशी व्रत की महत्वता के बारे में बताया कि जो लोग एकादशी का व्रत करते हैं उन्हें ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

शिव महापुराण कथा का वर्णन करते हुए पंडित श्री तिवारी ने कहा कि लक्ष्मी जी को घमंड हो गया था कि वह परिपूर्ण है और उनके कारण भगवान विष्णु की पूजा होती है,जब भगवान विष्णु को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने लक्ष्मी जी के घमंड को तोड़ते हुए कहा कि जब तक नारी की संतान नहीं होती वह परिपूर्ण नहीं होती,तब रोते हुए मां लक्ष्मी मां सरस्वती के पास पहुंची तो मां सरस्वती उन्हें मां पार्वती के पास लेकर गई और उन्हें इस बात की जानकारी दी तो मां पार्वती ने गणेश जी को लक्ष्मी जी की गोद में बैठाकर कहा कि अब वह परिपूर्ण हो गई है।

कथा की समाप्ति के पश्चात भगवान शिव की महाआरती की गई जिसमें व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी,संरक्षक अशोक गुप्ता, महामंत्री किशोरचंद्र नायक,अनिल गुप्ता,कथा आयोजक श्रीमती अश्वनी साहू, जानकी पटेल, उतरा विश्वकर्मा ,मीना साहू ,नीता निर्मलकर, कांति ठाकरे,बबीता यादव,गणेशिया यादव, प्रभा विश्वकर्मा, विद्या यादव, लता यादव,माधुरी देवांगन,दीपिका यादव ,शेखर वर्मा सहित सैकड़ो शिव भक्त शामिल हुए।

Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story