Begin typing your search above and press return to search.
Popular Stories

Vivo X100 : नए साल पर होगा धमाका, Vivo X100 सीरीज होगी लॉन्च, जानिए खासियत से लेकर सबकुछ

rohit banchhor
26 Dec 2023 8:12 AM GMT
Vivo X100 : नए साल पर होगा धमाका, Vivo X100 सीरीज होगी लॉन्च, जानिए खासियत से लेकर सबकुछ
x
Vivo X100 : Vivo अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है.


Vivo X100 : Vivo अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है. कंपनी साल 2024 की शुरुआत ही अपने फ्लैगशिप डिवाइस के साथ कर रही है. ब्रांड पहले हफ्ते में ही Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है.

Vivo X100 : इसके लिए कंपनी ने एक माइक्रो साइट जारी कर दी है. Vivo X100 और Vivo X100 Pro को कंपनी पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है. ये फोन नवंबर महीने में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है.

भारत में कब होगा लॉन्च?

कंपनी ने इस लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 4 जनवरी को लॉन्च होंगे. कंपनी ने इसकी पुष्टि एक मीडिया इन्वाइट के जरिए की है. ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- एस्टेरॉयड ब्लैक, स्टारट्रेल ब्लू और सनसेट कलर में आएगा. इसमें Funtouch OS 14 मिलेगा.

कितनी होगी कीमत?

भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा तो 4 जनवरी को ही होगा. हालांकि, चीन में कंपनी ने इन फोन्स को 4999 युआन (लगभग 56,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत Vivo X100 की है. भारत में भी ये स्मार्टफोन इसी के आसपास की कीमत पर लॉन्च होंगे.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Vivo X100 सीरीज में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. दोनों ही फोन्स MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करते हैं. कंपनी ने इसमें Vivo V3 चिप भी दी है. ये डिवाइसेस Zeiss ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं.

फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें आपको 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. Vivo X100 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं प्रो वेरिएंट में कंपनी ने 5400mAh की बैटरी दी है, जो 100W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Next Story