Begin typing your search above and press return to search.
Popular Stories

Vastu Tips : जानिए सब्जियों को किचन में रखने की सहीं दिशा, फटाफट नोट कर लें वास्तुशास्त्र में इसके मायने...

Bhishma singh parihar
5 Feb 2024 7:51 AM GMT
Vastu Tips : जानिए सब्जियों को किचन में रखने की सहीं दिशा, फटाफट नोट कर लें वास्तुशास्त्र में इसके मायने...
x


नई दिल्ली : वास्तु शास्त्र में किसी भी चीज को रखने का सही ढंग और दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है. जिससे व्यक्ति वास्तुदोष से बच सकता है. बात करें, घर में सब्जी रखने की तो लोग सोचेंगें की ये कोई बड़ी चीज नहीं है. पर वास्तु शास्त्र में हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए दिशा निर्धारित की गई है.


सब्जी की सही दिशा के बारे में बात करें तो रसोई घर में उसे कहां रखना ठीक होता है, ताकि घर में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाया जा सके और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सके. इसके बारे में जानना जरूरी है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

घर की इस दिशा में रखें सब्जी

अगर आप रसोई घर में सब्जी रख रहे हैं, तो उत्तर पूर्व दिशा सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा में देवता भी वास करते हैं. इसलिए अगर आप इस दिशा में सब्जी रखते हैं, तो इस स्थान को रोजाना साफ करके रखें. वरना वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है और अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं. इसलिए इन बातों का खास ध्यान रखें

Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story