Begin typing your search above and press return to search.
Popular Stories

Update : लो जी...WhatsApp में अब किसी भी चैट को कर सकेंगे पिन, ऐसे करें इस्तेमाल, जानिए इस फाडू फीचर के बारे में सबकुछ

rohit banchhor
15 Dec 2023 11:39 AM GMT
Update : लो जी...WhatsApp में अब किसी भी चैट को कर सकेंगे पिन, ऐसे करें इस्तेमाल, जानिए इस फाडू फीचर के बारे में सबकुछ
x
Update : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है।



Update : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। WhatsApp के यूजर्स अब किसी भी चैट के मैसेज को पिन कर सकेंगे। नया अपडेट ग्रुप और निजी चैट दोनों के लिए है यानी ग्रुप या किसी निजी चैट के किसी खास मैसेज को भी आप पिन कर सकेंगे। WhatsApp का यह नया अपडेट iOS और Android दोनों के लिए जारी किया गया है।

WhatsApp के इस अपडेट का बड़ा फायदा यह होगा कि किसी स्पेशल या जरूरी मैसेज को सर्च करने में समय नहीं लगेगा। WhatsApp ने इस नए अपडेट को लेकर कहा है कि किसी चैट के मैसेज को अधिकतम 30 दिनों के लिए पिन किया जा सकेगा।

डिफॉल्ट रूप से मैसेज पिन करने का समय 7 दिनों का होगा और सबसे कम 24 घंटे के लिए किसी चैट को पिन किया जा सकेगा। व्हाट्सएप ने साफतौर पर कहा है कि यूजर्स किसी चैट के किसी भी मैसेज, पोल, इमोजी आदि को पिन कर सकेंगे।

व्हाट्सएप में किसी मैसेज को पिन कैसे करें?

निजी या ग्रुप चैट में आप जिस मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।

मैसेज पर थोड़ी देर प्रेस (दबाकर) करके आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

अब नीचे की ओर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से आखिरी ऑप्शन यानी More पर क्लिक करें।

अब एक दूसरा मेन्यू खुलेगा उसमें सबसे ऊपर Pin लिखा होगा।

Pin पर क्लिक कर दें। अब जिस मैसेज को आपने सेलेक्ट किया होगा वह पिन हो जाएगा और वह सबसे ऊपर दिखेगा।

ग्रुप में पिन मैसेज को लेकर कुछ शर्तें हैं यानी ग्रुप चैट में एडमिन तय करेगा कि कौन-सा मेंबर किसी मैसेज को पिन कर सकेगा या नहीं। एडमिन पिन चैट को लेकर ग्रुप में सेटिंग कर सकता है जिसके बाद सिर्फ एडमिन या फिर कोई भी मेंबर चैट को पिन कर सकेगा।

Next Story