Begin typing your search above and press return to search.
Popular Stories

किचन के वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, फिर देखिए कैसे चमकती है किस्मत..

Bhishma singh parihar
15 Feb 2024 3:46 PM GMT
किचन के वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, फिर देखिए कैसे चमकती है किस्मत..
x


नई दिल्ली : किचन में हम कभी कुछ ऐसी चीजों को रख देते हैं, जो वास्तु दोष का कारण बनती हैं, जिसके बारे में हमें पता नहीं होता है.घर परिवार में इस तरह के नकारात्मक बदलाव होते हैं, तो समझ जाइए आपके घर में वास्तु संबंधित कुछ गड़बड़ी है, जिस पर आपको गौर करने की जरूरत है. असल में किचन में हम कभी कुछ ऐसी चीजों को रख देते हैं, जो वास्तु दोष का कारण बनती हैं.


किचन से इन चीजों को हटा दीजिए

रसोई घर में कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. वहीं, पानी और चू्ल्हे को आस पास रखना ठीक नहीं होता है, यह भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है.

रसोईघर में पूजा स्थान ना बनाएं. यह ठीक नहीं होता है. वहीं, रसोई के बगल में बाथरूम और वॉशरूम नहीं बनाना चाहिए.

सिंक और चूल्हे एक स्लैब पर ना हो और गैस स्टोव खिड़की के नीचे ना रखें. यह वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है.

जब भी भोजन की थाली किसी को दें तो दोनों हाथ से पकड़ के दीजिए. एक हाथ से थाली देने से उसमें भूत प्रेत का वास होता है. इसके अलावा आप जब भी खाना पकाएं तो पहले अग्नि देव को समर्पित करें

Bhishma singh parihar

Bhishma singh parihar

    Next Story