Begin typing your search above and press return to search.
New Delhi

Railway fire news : दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, कई बोगिया आई आग की चपेट में, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान...

rohit banchhor
15 Nov 2023 3:55 PM GMT
Railway fire news : दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, कई बोगिया आई आग की चपेट में, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान...
x
Railway fire news : दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, कई बोगिया आई आग की चपेट में, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान...


नई दिल्ली। Railway fire news इस वक्त की बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जिससे दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग लगी है। इस आग ने कई बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया है। वही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास आग लगी है। ये एक्सप्रेस इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास थी जब ये हादसा हुआ। यहां ट्रैक पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी।

बता दें कि इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई। यह दुर्घटना सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है। बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है। सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। इन यात्रियों ने ट्रेन में आग लगते ही कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं देखते ही देखते एक बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है। आग ट्रेन की स्लीपर बोगी में लगी। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उतरने और कूदने से छह यात्रियों को चोट लगी है। आग से पूरी बोगी स्वाहा हो गई है। कुछ यात्रियों का सामान भी बोगी में जलने की बात कही जा रही है। इस हादसे के बाद कानपुर- दिल्ली पर रेल मार्ग पर ओएचई बंद कर दी गई है। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप है। 16 ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई है। आग के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे की सूचना पर रेलवे पुलिस बल के साथ ही सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आसपास की फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेन की अन्य बोगियों को आग वाली बोगी से अलग कर दिया गया है।

Next Story