Begin typing your search above and press return to search.
New Delhi

Election Commission : चुनाव आयोग के कार्यालय में बैठक हुई समाप्त, कल सुबह हो सकती है चुनाव की तिथियां घोषित...

TCP 24 News
6 Oct 2023 4:48 PM GMT
Election Commission : चुनाव आयोग के कार्यालय में बैठक हुई समाप्त, कल सुबह हो सकती है चुनाव की तिथियां घोषित...
x
Election Commission : चुनाव आयोग के कार्यालय में बैठक हुई समाप्त, कल सुबह हो सकती है चुनाव की तिथियां घोषित...


नई दिल्‍ली। Election Commission पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की अंतिम समीक्षा शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के कार्यालय में चल रही बड़ी बैठक अब समाप्त हो गई है। इस बैठक में इन पांचों राज्‍यों में चुनाव कराने वाले 900 अफसर शामिल थे। माना जा रहा है कि इस बैठक के आधार पर चुनाव कार्यक्रम तय किया जाएगा। इसके बाद मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (सीईसी) राजीव कुमार प्रेसवार्ता लेकर इसकी घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होना है। इसकी तैयारी को लेकर आयोग की बैठक चल रही थी। इस बैठक में चुनावी ऑब्जर्वर के साथ ही जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर और सिक्योरिटी ऑब्जर्वर मौजूद थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आयोग चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। आयोग के सूत्रों के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है। पहले चरण में नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 से 20 सीटों पर मतदान होगा और बाकी सीटों पर दूसरे चरण में मतदान कराए जाएंगे। दोनों चरणों का मतदान नवंबर में पूरा हो जाएगा। चुनाव मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा दिसंबर के पहले सप्‍ताह में हो सकती है।

Next Story