Begin typing your search above and press return to search.
New Delhi

भारत के कई राज्यों में किए भूकंप के झटके महसूस, देर तक हिलती रही धरती.

TCP 24 News
3 Oct 2023 10:43 AM GMT
भारत के कई राज्यों में किए भूकंप के झटके महसूस, देर तक हिलती रही धरती.
x
भारत के कई राज्यों में किए भूकंप के झटके महसूस, देर तक हिलती रही धरती...


नई दिल्ली। Earthquake दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में भूकंप आया है। भूकंप के ये झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए और इमारतें हिलती रहीं। नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 आंकी गई है, लेकिन यह काफी ज्यादा महसूस किया गया। दिल्ली-एनसीआर के अलावा भूकंप के झटके हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के भी बड़े इलाके में महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी। ऊंची इमारतों वाले इलाकों में यह भूकंप काफी तीव्रता के साथ महसूस किया गया। एक के बाद एक झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में लोग इमारतों से नीचे उतर आए और बाहर भीड़ नजर आई। घरों में लगे पंखे, फर्नीचर तेजी से हिलने लगे और लोगों में खौफ पैदा हो गया। फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस भूकंप का कहां कितना असर रहा है।

Next Story