Begin typing your search above and press return to search.
New Delhi

दिल्ली में पुरानी डीजल बसों के प्रवेश पर आज से पाबंदी, पढ़े पूरी खबर...

TCP 24 News
1 Nov 2023 4:41 AM GMT
दिल्ली में पुरानी डीजल बसों के प्रवेश पर आज से पाबंदी, पढ़े पूरी खबर...
x
दिल्ली में आज से बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा यह पाबंदी एनसीआर के शहरों से दिल्ली आने वाली बसों पर लागू होगी सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी चालित व बीएस-6 डीजल बसों को ही प्रवेश दिया जाएगा

नई दिल्ली दिल्ली में आज से बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा यह पाबंदी एनसीआर के शहरों से दिल्ली आने वाली बसों पर लागू होगी सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी चालित व बीएस-6 डीजल बसों को ही प्रवेश दिया जाएगा

दिल्ली परिवहन विभाग के इस आदेश से एनसीआर के शहरों से चलने वाली 500 से अधिक बस सेवाएं प्रभावित हो सकती है राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग ने बीएस-3 व बीएस 4 डीजल बसों पर पाबंदी का आदेश जारी किया है

दिल्ली में दूसरे राज्यों (हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत अन्य राज्य) से रोजाना 1433 से अधिक बसें आती हैं. इनमें 500 से अधिक बसें पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उन शहरों से आती हैं, जो कि एनसीआर में शामिल है. परिवहन विभाग के इस आदेश के बाद एनसीआर के कुल 21 शहरों से आने वाली 500 से अधिक बसों का परिचालन प्रभावित हो सकता है एनसीआर के शहरों में हरियाणा के भिवानी, सोनीपत, पानीपत, रेवाड़ी, जींद समेत कुल 11 शहरों से बस परिचालन प्रभावित होगा. राजस्थान के तीन शहर भरतपुर, अलवर और भिवाड़ी की बस सेवाएं प्रभावित होगी,

जबकि उत्तर प्रदेश का मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद व नोएडा समेत कुल 7 शहर शामिल है.

Next Story