Begin typing your search above and press return to search.
New Delhi

09 Nov Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही घुटने लगा दम, अभी से गंभीर स्थिति में दिल्ली की वायु, बहुत जगहों में AQI 400 के पार, पढ़े पूरी खबर.....

yuvraj
9 Nov 2023 4:34 AM GMT
09 Nov Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही घुटने लगा दम, अभी से गंभीर स्थिति में दिल्ली की वायु, बहुत जगहों में AQI 400 के पार, पढ़े पूरी खबर.....
x
दिल्ली में दिन पे दिन बढ़ती जा रही है वायु प्रदुषण की समस्या। दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है।

09 Nov Delhi Pollution: दिल्ली में दिन पे दिन बढ़ती जा रही है वायु प्रदुषण की समस्या। दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है। सीपीसीबी के मुताबिक कई इलाकों का AQI 400 के पार दर्ज किया गया है। आरके पुरम का एक्यूआई 453, पंजाबी बाग का 444, आईटीओ का 441 और आनंद विहार का 432 दर्ज किया गया है प्रदूषण के गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में दिसंबर में पड़ने वाला शीतकालीन अवकाश नवंबर में ही घोषित कर दिया है। सभी स्कूलों को 9 से 18 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही, दूसरे राज्यों में पंजीकृत एप आधारित टैक्सियों के दिल्ली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं, 13 से 20 नवंबर के बीच घोषित सम-विषम योजना को भी अभी टाल दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के प्रमुख शहरों में अभी हवा जहरीली ही बनी रहेगी। प्रतिकूल हालात से जल्द राहत मिलने वाली नहीं है। पंजाब व पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने पर भी रोक नहीं लग पा रही है। कृत्रिम बारिश की तैयारी - गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कृत्रिम बारिश का सहारा भी लिया जाएगा।

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने उनके साथ बैठक में बताया है कि वायुमंडल में बादल या नमी रहने पर ही कृत्रिम बारिश संभव है। विशेषज्ञों का अनुमान है, ऐसी स्थिति 20-21 नवंबर के आसपास बन सकती है। वैज्ञानिकों का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्या है कृत्रिम वर्षा - क्लाउड सीड्स वैज्ञानिक तरीके से लैब में बनाए जाते हैं। सूखी बर्फ, नमक, सिल्वर आयोडाइड समेत कई केमिकल मिलाकर विमान से आकाश में फैलाया जाता है। इससे बारिश का वातावरण बनता है।

Next Story