Begin typing your search above and press return to search.
Madhya Pradesh

6 महीने से नहीं मिली सैलरी, सरकारी कर्मचारियों का बुरा हाल, राशन लेना भी हो गया मुश्किल...

yuvraj
15 Dec 2023 9:56 AM GMT
6 महीने से नहीं मिली सैलरी, सरकारी कर्मचारियों का बुरा हाल, राशन लेना भी हो गया मुश्किल...
x
एक अजीब सा मामला आया सामने। शिक्षाको को अब तक नहीं मिली है सैलरी 6 महीने से है जोइनिंग में, लेकिन मेहनताने के तौर पर मिलने वाला वेतन अभी तक नहीं मिला है. अपनी समस्या को लेकर करीब 150 से अधिक शिक्षक पिछले 6 महीने से परेशान हैं

MP NEWS: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक अजीब सा मामला आया सामने। शिक्षाको को अब तक नहीं मिली है सैलरी 6 महीने से है जोइनिंग में, लेकिन मेहनताने के तौर पर मिलने वाला वेतन अभी तक नहीं मिला है. अपनी समस्या को लेकर करीब 150 से अधिक शिक्षक पिछले 6 महीने से परेशान हैं. इनमें महिला शिक्षिकाएं भी शामिल हैं. उन्होंने स्कूल के प्रभारी अधिकारियों से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को करीब 10 बार शिकायत की है, लेकिन आज तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिससे परेशान होकर वह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान को अपनी समस्या बताई

जब लोकल 18 की टीम ने शिक्षक जितेंद्र काजलें से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं बालाघाट से आकर यहां पर शिक्षक की नौकरी कर रहा हूं, लेकिन मुझे 6 महीने हो गए हैं. वेतन नहीं मिला जिस कारण मैं अपने मकान का किराया भी नहीं भर पा रहा हूं और मेरे साथी अन्य शिक्षक भी उनके बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे हैं. हमें राशन लेना भी मुश्किल हो गया है

उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने हमें राशन देने से मना कर दिया है. हम उनकी उधारी नहीं चुका पा रहे हैं. हमारे पास घर खर्च के लिए भी राशि नहीं है. ऐसे में अब हम विभाग के पास आग्रह कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. इसलिए आज हमने डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान को समस्या से अवगत करवाते हुए निराकरण की गुहार लगाई

डिप्टी कलेक्टर ने दी जानकारी - जब डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सहायक शिक्षक है. इनका तीन-चार महीने का वेतन बकाया है. इसको लेकर समस्या आई है. शासन स्तर से पत्राचार कर वेतन कराया जाएगा

Next Story