Begin typing your search above and press return to search.
Lifestyle

हेयर फॉल से है परेशान, तो आज से ही करें ये योगासन बालों की ग्रोथ में है मददगार....

Bhishma singh parihar
12 Dec 2023 8:59 AM GMT
हेयर फॉल से है परेशान, तो आज से ही करें ये योगासन बालों की ग्रोथ में है मददगार....
x
आप बजी हो गए है परेशान बाल के झड़ने से आजकल हर किसी के बाल झड़ने की समस्या आ रही है >शीर्षासन को हैडस्टेंड पोजीशन के नाम से भी जाना जाता है। इस आसन को करने से व्यक्ति के सिर तक रक्त प्रवाह बेहतर होने लगता है

HairCare Tips: आप बजी हो गए है परेशान बाल के झड़ने से आजकल हर किसी के बाल झड़ने की समस्या आ रही है >शीर्षासन को हैडस्टेंड पोजीशन के नाम से भी जाना जाता है। इस आसन को करने से व्यक्ति के सिर तक रक्त प्रवाह बेहतर होने लगता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या को खत्म करने के साथ बेहतर हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है। शीर्षासन को करने के लिए सबसे पहले अपने दोनों हाथों की उंगलियों को मिलाते हुए अपने सिर के पीछे ले जाएं।

कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से योगा टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों की ग्रोथ को दोगुनाकर सकते हैं. इतना ही नहीं इन योगा टिप्स की मदद से बालों के साथ-साथ त्वचा को भी खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते है. जैसा कि आप सभी जानते हैं योग व्यक्ति को सिर्फ शारीरिक और मानसिक तौर पर ही लाभ नहीं पहुंचाता बल्कि यह बालों और त्वचा की समस्या को भी जड़ से खत्म करने में मदद करता है. कुछ योगासन इतने ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं


जिनको अगर लगातार 1 महीने तक रोजाना नियमित रूप से किया जाए तो वह बालों के झड़ने को रोकने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं ये चेहरे के दाग धब्बे और झाइयों को दूर करने के साथ-साथ चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए भी मददगार साबित होते हैं. आप भी उन योगासन को अपना कर अपने बालों की समस्याओं को खत्म कर सकते हैं. चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से योगासन है जो बालों की समस्याओं के लिए फायदेमंद माने जाते हैं?

इन दो आसान को डेली करें -

शीर्षासन - शीर्षासन बालों की समस्याओं को जड़ से खत्म करने में मददगार साबित होता हैं. यह हेडस्टैंड पोजीशन के नाम से भी जाना जाता है. इस आसन को करने के लिए व्यक्ति को सर के बल खड़ा होना पड़ता है. इस योगासन की मदद से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और बालों तक ब्लड पहुंचाता है. इसी वजह से हेयर फॉल की समस्या खत्म होती है. साथ ही हेयर ग्रोथ भी तेजी से बढ़ने लगती है

उत्तानासन - उत्तानासन को कैमल मुद्रा के नाम से जाना जाता है. इस आसन को करने के लिए व्यक्ति को अपने पैरों को हिलाते हुए आगे की ओर झुकना होता है. इस आसन की मदद से बालों के झड़ने की समस्या को रोका जा सकता है. यह आसन बालों तक पोषण पहुंचाने के साथ-साथ ऑक्सीजन और रक्त प्रभाव को बेहतर करने में मदद करता है. इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगती है. वहीं बाल झड़ना भी कुछ दिनों में काम हो जाते हैं.

Next Story