Begin typing your search above and press return to search.
Lifestyle

क्या आप भी अपनी Holidays में घूमने का प्लान बना रहे है? तो भारत के इन जगह को करें अपने लिस्ट में शामिल, प्राकृतिक खूबसूरती को पास से जाने

yuvraj
6 Dec 2023 7:54 AM GMT
क्या आप भी अपनी Holidays में घूमने का प्लान बना रहे है? तो भारत के इन जगह को करें अपने लिस्ट में शामिल, प्राकृतिक खूबसूरती को पास से जाने
x
भारत के हर राज्य में कोई न कोई खास जगह है ही बस जरूरत होती है जानने की, की वो जगह कहा है खासियत क्या होगा आज हम आपको बताएँगे की आप किन-किन जगहों को आप बेहद करीब से जान सकते है तो बात आती है लोगो की, की उनको अपने मन मुताबिक जगहों में जाना है

LifeStyle News: भारत के हर राज्य में कोई न कोई खास जगह है ही बस जरूरत होती है जानने की, की वो जगह कहा है खासियत क्या होगा आज हम आपको बताएँगे की आप किन-किन जगहों को आप बेहद करीब से जान सकते है तो बात आती है लोगो की, की उनको अपने मन मुताबिक जगहों में जाना है जैसे किसी को ट्रेवल पसंद है किसी को ठंडी जगह पसंद है तो किसी को अलग अलग जगहों की खाना पसंद है तो आइये आपको बताते है की कौन सी जगह आपको घूम कर आना चाहिए की आपका मन भी लगे और आप शांति से घूम सकों।

कुमारकोम (केरल) - वैसे तो केरल की ज्यादातर जगहें खूबसूरत हैं। आप यहां किसी भी जगह प्लान करके अपने वेकेशन को यादगार बना सकते हैं, लेकिन अगर आपने अभी तक यहां किसी भी जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो कुमारकोम से कर सकते हैं इसकी शुरुआत। जहां बिखरी है बेशुमार खूबसूरती। हाउसबोट में बैठकर बैकवॉटर्स में घूमने का मजा ही अलग हैं। मसाज, लोकल फूड्स, घने जगलों की सैर मतलब यहां एक साथ कई चीज़ों का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है।


किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) - हिमाचल घूमने वाली जगहों में सबसे पहला नाम शिमला, मनाली का ही आता है, नो डाउट ये जगहें खूबसूरत हैं, लेकिन यहां साल के ज्यादातर महीने टूरिस्ट की भीड़ रहती है जिस वजह से कई बार आप उस तरह का एन्जॉयमेंट नहीं कर पाते, जैसा सोचकर जाते हैं, तो क्यों न इस बार हिमाचल की ऐसी जगह का प्लान बनाएं, जो शोर और भीड़ से एकदम दूर हैं और खूबसूरती से भरपूर। इस जगह का नाम से किन्नौर। सर्दियों के मौसम में यहां आकर आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं। यहां से हिंदुस्तान-तिब्बत की ऊंचे पहाड़ों के सुंदर नजारे भी दिखाई देते हैं। यहां आकर आप स्पीति वैली भी निकल सकते हैं, जहां आकर एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है।


पहलगाम (कश्मीर) - एक और जगह जिसे आप सुकून भरे डेस्टिनेशन वाली लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, वो है पहलगाम। ये जगह भी ऐसी है कि यहां पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप विदेश की किसी जगह में घूम रहे हैं। बर्फ से ढके पहाड़ और कल-कल बहती नदियां मानो पेंटर द्वारा बनाई पेंटिंग लगती हैं। सर्दियों में तो यहां का नजारा ही अलग होता है।


देहरादून - देहरादून में आप इन जगहों को कर सकते है अपंने लिस्ट में शामिल - गुच्छू पानी देहरादून, बुद्धा टेम्पल, मालसी डिअर पार्क, फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, आसान बैराज




Next Story