Begin typing your search above and press return to search.
Lifestyle

जींस पहनने का सही तरीका यहाँ जाने, कही गलती तो नहीं करते आप भी

yuvraj
5 Dec 2023 3:29 AM GMT
जींस पहनने का सही तरीका यहाँ जाने, कही गलती तो नहीं करते आप भी
x
जीन्स एक ऐसा आउटफिट है जिसे पहनकर आप कही भी जा सकते हो और ये सिंपल स्टाइलिश लुक देती है हर घर में जीन्स के 2 से 3 पेयर पड़े ही रहते है जिसे लोग अपने डेली के लाइफ स्टाइल में भी उसे कर सकते है।

Stylish Jeans Tips: जीन्स एक ऐसा आउटफिट है जिसे पहनकर आप कही भी जा सकते हो और ये सिंपल स्टाइलिश लुक देती है हर घर में जीन्स के 2 से 3 पेयर पड़े ही रहते है जिसे लोग अपने डेली के लाइफ स्टाइल में भी उसे कर सकते है। कही बहार जाने या किसी पार्टी में जाने के लिए हमारी फर्स्ट चॉइस जीन्स टीशर्ट ही होती है क्यूंकि जीन्स सबसे स्टाइलिश पर कम्फर्टेबले होता है इमेजिन करके देखिए क्या आप लूज़ सी, जूते के नीचे तक लंबी जींस पहनकर स्टाइलिश नजर आ सकते हैं? नहीं ना तो फिर स्टाइलिंग तो यहां भी जरूरी है, लेकिन इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कॉमन मिस्टेक्स के बारे में, जो हम अक्सर करते हैं।

लाइट वॉश या डार्क वॉश - जींस स्टाइलिंग का सबसे पहला रूल डार्क वॉश जींस को हमेशा शाम के वक्त पहनना चाहिए और लाइट वॉश जींस को दिन के समय।

स्लिम फिट या स्किनी - स्लिम फिट जींस का मतलब ऐसी जींस से है जिसका आकार स्लिम होता है और स्किनी जींस की फिटिंग एकदम ग्लव्स जैसी होती है, तो अगर आपकी थाइज मोटी है, तो आपको स्किनी जींस पहनना अवॉयड करना चाहिए।


एंकल के पास क्रॉप न करना - क्रॉप्ड जींस ट्राई करना चाह रहे हैं, तो ध्यान दें कि क्रॉप्ड जींस की लेंथ एंकल से न ही बहुत ऊफर होनी चाहिए और न ही नीचे। एकदम एंकल के ऊपर खत्म होनी चाहिए।

फुटवेयर्स के पास इकट्टा न हो - अगर आपकी जींस की लंबाई ज्यादा है और पहनने पर वह आपके फुटवेयर्स के पास इकट्ठी होकर गठरी की तरह बन जाती है, तो ये देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। इसे ऑल्टर करवाकर पहनें।


जबरदस्ती बेल्ट लगाना - जींस से साथ बेल्ट का कॉम्बिनेशन बहुत जंचता है, अगर आपको ऐसा लगता है, तो बिल्कुल नहीं। जरूरत होने पर ही बेल्ट लगाएं, वरना बिना बेल्ट के भी आप जींस को कैरी करें, कहीं से भी आपका लुक खराब नहीं लगेगा।

Next Story