Begin typing your search above and press return to search.
Horoscope

Today Horoscope 31 Oct: इस राशि के जातकों की भाइयों से हो सकती है खटपट, रुका हुआ काम हो सकता है पूरा, देखे आपकी राशि..

TCP 24 News
31 Oct 2023 2:29 AM GMT
Today Horoscope 31 Oct: इस राशि के जातकों की भाइयों से हो सकती है खटपट, रुका हुआ काम हो सकता है पूरा, देखे आपकी राशि..
x
आज का पंचाग दिनांक 31.10.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि रात्री को 09 बजकर 31 मिनट तक दिन मंगलवार रोहिणी नक्षत्र रात्री को 03 बजकर 58 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 02 बजकर 37 मिनट से 04 बजकर 02 मिनट तक होगा.

Today Horoscope 31 Oct: आज का पंचाग दिनांक 31.10.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि रात्री को 09 बजकर 31 मिनट तक दिन मंगलवार रोहिणी नक्षत्र रात्री को 03 बजकर 58 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 02 बजकर 37 मिनट से 04 बजकर 02 मिनट तक होगा.

मेष राशि – व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं. उपाय करें तो लाभ होगा- सूक्ष्म जीवों को आहार दें. दुर्गाजी के दर्शन करें. दुर्गा कवच का पाठ करें

वृषभ – विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. शांति के लिए – सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. हल्दी, नारियल का दान करें. गणपति का पूजन करें.

मिथुन – वाहन सावधानी से चलाएं. भाइयों से खटपट हो सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.

कर्क – लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी. कष्टों से बचाव के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

सिंह – नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है. आत्मविश्वास बढेगा. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. पारिवारिक संबंध प्रगाढ होंगे. उपाय करने चाहिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

कन्या – परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. उपाय आजमायें- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

तुला – व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे. पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. दोषों की निवृत्ति के लिए – चावल, दूध, दही का दान करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

वृश्चिक – जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में भाग लेंगे. संतान से सुख मिलेगा. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

धनु – भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे. मौके का लाभ उठा सकेंगे. मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे. स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करें. निवृत्ति के लिए – मुठ्ठी मूंग का दान करें. पौधे का दान करें.

मकर – व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है. पारिवारिक समस्या हल होगी. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – सूर्य को अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कुंभ – पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. सोच-समझकर निर्णय लेने से लाभ होगा. अपनी वस्तुओं को संभालकर रखना आवश्यक है. शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मीन – आपकी सलाह को स्वीकार किया जाएगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. आर्थिक निवेश लाभदायी रहेगा. ईश्वर के प्रति आस्था बढेगी. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें

Next Story