Begin typing your search above and press return to search.
HEALTH

Stone plant : ये पौधे पथरी-डायबिटीज के लिए है रामबाण ईलाज, काढ़ा दिलाए यूरीन समस्या में आराम, जानें इसके बारें में...

TCP 24 News
4 Nov 2023 2:42 PM GMT
Stone plant : ये पौधे पथरी-डायबिटीज के लिए है रामबाण ईलाज, काढ़ा दिलाए यूरीन समस्या में आराम, जानें इसके बारें में...
x
Stone plant : ये पौधे पथरी-डायबिटीज के लिए है रामबाण ईलाज, काढ़ा दिलाए यूरीन समस्या में आराम, जानें इसके बारें में...


Stone plant : पत्थरचट्टा एक आयुर्वेदिक पौधा है, जिसमें कई औषधीय गुण विद्यमान हैं। कई औषधीय गुणों से भरपूर होने कर कारण इसे कई नामों से जाना जाता है। उदाहरण के तौर पर पाषाणवेद, एयर प्लांट, लाइफ प्लांट, और मैजिक लीफ, हाथी के कान की तरह पत्तियों का आकार होने के कारण इसे एलिफेंट ईयर के नाम से भी जाना जाता है।

प्रोफेसर ललित तिवारी ने बताया कि इस पौधे का उपयोग सदियों से किडनी, पथरी और मूत्र विकार से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। इसके साथ ही ये पौधा डायरिया, उल्टी दस्त, मधुमेह के रोगियों के लिए, घाव को भरने में, बैक्टीरिया और फंगस इन्फेक्शन को दूर करने का काम करता है। इस पौधे के पत्तों के रस के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी को भी दूर किया जा सकता है। साथ ही इसका नियमित सेवन ब्लड प्रेशर को काबू रखता है।

Next Story