Begin typing your search above and press return to search.
HEALTH

Brain Health Tips: क्या आप भी रहते है सारा दिन परेशान? दिमाग में पड़ता है 'Pressure', तो इन चीज़ो को तुरंत अपने आदतों में करें शामिल

yuvraj
1 Dec 2023 7:32 AM GMT
Brain Health Tips: क्या आप भी रहते है सारा दिन परेशान? दिमाग में पड़ता है Pressure, तो इन चीज़ो को तुरंत अपने आदतों में करें शामिल
x
हम जिस तरह के खान - पान करते है उससे हमारे दिमाग में सिधा असर पड़ता है हमारे रहन सहन की आदते इतनी बिगड़ जाती है की हमारे दिमाग की अलर्टनेस कम हो जाती है इसके आलावा इंटरनेट से भी हमारे दिमाग में बहुत गहरा असर पड़ता है

Brain Health Tips: हम जिस तरह के खान - पान करते है उससे हमारे दिमाग में सिधा असर पड़ता है हमारे रहन सहन की आदते इतनी बिगड़ जाती है की हमारे दिमाग की अलर्टनेस कम हो जाती है इसके आलावा इंटरनेट से भी हमारे दिमाग में बहुत गहरा असर पड़ता है जहाँ-जहाँ से जानकारी मिलती है हमारा दिमाग सुस्त और धक् जाता है, इस कारन से ब्रेन फॉग, एंजाइटी स्ट्रेस जिसे परेशानिया होती है इसलिए जरूरी है कि हम अपनी जीवनशैली में कुछ ऐसी आदतें शामिल करें, जिनसे हमारे दिमाग तेज बनें और इसकी थकावट कम हो।


मेडिटेशन - मेडिटेशन करना हमारे दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे आपके दिमाग को रेस्ट मिलता है और स्ट्रेस कम होने की वजह से फोकस भी बेहतर होता है। इसके अलावा, मेडिटेशन एंग्जायटी, डिप्रेशन आदि को भी कम करने में मदद करता है। इसलिए कोशिश करें कि रोज 15 मिनट मेडिटेशन करें

नींद पूरी करें - नींद की कमी की वजह से हमारे दिमाग की अलर्टनेस कम हो जाती है। इससे स्ट्रेस बढ़ता है और दिमाग तेज काम नहीं कर पाता। इसके अलावा, नींद की कमी की वजह से कई बीमारियां भी हो सकती हैं। इसलिए, रोज 7-8 घंटे की नींद लेने की कोशिश करें। इससे आपके दिमाग को आराम करने का मौका मिलेगा और दिमाग तेज बनेगा।


हेल्दी डाइट - आपकी डाइट आपके दिमाग को भी प्रभावित करता है। प्रोसेस्ड फूड आइटम्स आपकी याददाश्त कमजोर बनाते हैं, जिस वजह से दिमाग की सजगता भी कम होती है। इसलिए अपनी डाइट में ऐसे फूड आइटम्स शामिल करें, जो आपके दिमाग के लिए फायदेमंद होते हैं। हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स आदि को डाइट का हिस्सा बनाएं एक्सरसाइज करें - एक्सरासाइज आपको हेल्दी रहने में मदद करने के अलावा, आपके शरीर में हैप्पी हार्मोन्स भी रिलीज करता है। जिससे मूड बेहतर होता है और स्ट्रेस कम होता है। स्ट्रेस कम होने से हमारा दिमाग बेहतर काम करता है। इसलिए, रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करें।

मल्टी टास्किंग न करें -हमारे वर्क कल्चर में मल्टी टास्किंग करने को काफी सराहा जाता है। इसके अलावा, टाइम कम और काम अधिक होने की वजह से भी लोग एक साथ कई काम कर रहे होते हैं। इससे आपका अटेंशन कम होता है, साथ ही स्ट्रेस भी बढ़ता है। इसलिए मल्टी टास्किंग करने से बचें और कोशिश करें एक समय पर एक ही काम करें, जिससे आपका सारा ध्यान एक जगह ही रहेगा और आपको कंफ्यूजन भी नहीं होगी। इससे दिमाग को थकावट भी कम महसूस होगी।


मेंटल एक्सरसाइज - हमारी लाइफ में टेक्नोलॉजी की वजह से हमें ज्यादा कुछ याद रखने की जरूरत नहीं होती है। इस वजह से भी हमारे अटेंशन और याददाश्त पर असर पड़ता है। इसलिए ऑप्टिकल इल्यूजन, ब्रेन टीजर, पजल जैसी मेंटल एक्सरसाइज कर सकते हैं। इनकी मदद से आपके दिमाग की एक्सरसाइज होगी और आपका दिमाग भी तेज होगा।

Next Story