Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold Silver Price: एकाएक धड़ाम हुवे चांदी के भाव , बड़ी मुश्किल से थमे सोने के दाम, जाने ताजा भाव

TCP 24 News
12 Oct 2023 6:24 AM GMT
Gold Silver Price: एकाएक धड़ाम हुवे चांदी के भाव , बड़ी मुश्किल से थमे सोने के दाम, जाने ताजा  भाव
x
Gold Silver Price:एकाएक धड़ाम हुवे चांदी के भाव , बड़ी मुश्किल से थमे सोने के दाम, जाने ताजा भाव

आज 12 अक्टूबर 2023, दिन गुरुवार को लगातार उतार चढ़ाव के बाद सराफा बाजार में थोड़ी स्थिरता आई है. 10 ग्राम सोने की कीमतें थम गई हैं. हालांकि, चांदी के भाव में आज थोड़ी गिरावट आई है

Gold Price

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर की बात करें तो आज 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड के दाम कल के भाव में ही बिकेंगे. ऐसे में यहां कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव.

24 कैरेट के भाव

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,736 रुपये

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 45,888 रुपये

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 57,360 रुपये

22 कैरेट के भाव

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,463 रुपये

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,704 रुपये

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 54,630 रुपये

Silver Price

Chandi Ki Keemat की बात करें तो इसमें भी कुछ दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. हालांकि, आज इसमें 500 रुपये किलो की कमी आई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

- 1 ग्राम चांदी की कीमत 75 रुपये

- 1 किलो चांदी की कीमत 75,000 रुपये

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम

सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब होते हैं. दिन में ट्रेडिंग की आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव माना जाता है. इसी के हिसाब से अलग-अलग शहरों के सराफा बाजार में भाव तय हो जाते हैं. फिर उसे भाव पर फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

Next Story