Begin typing your search above and press return to search.
Food & Cuisine

Ragi Porridge : सर्दियों के मौसम बच्चों को खिलाएं रागी की दलिया, अंदर से रहेगी बॉडी गर्म, आइए जाने इसके बारे में...

rohit banchhor
30 Nov 2023 3:44 PM GMT
Ragi Porridge : सर्दियों के मौसम बच्चों को खिलाएं रागी की दलिया, अंदर से रहेगी बॉडी गर्म, आइए जाने इसके बारे में...
x
Ragi Porridge : सर्दियों के मौसम बच्चों को खिलाएं रागी की दलिया, अंदर से रहेगी बॉडी गर्म, आइए जाने इसके बारे में...


Ragi Porridge : सर्दियों के मौसम में लोगों को ऐसे फूड्स खाने की सलाह दी जाती है। जो बॉडी को अंदर से गर्म रखने में मदद करें। इसीलिए बाजरा, मक्का, रागी जैसे अनाज को डाइट में शामिल किया जाता है। बड़ों के साथ ही बच्चों को भी ये फूड्स खिलाना जरूरी होता है। जिससे वो हेल्दी और सर्दियों में सेफ रहें। अपने 3-4 साल के बच्चे को रागी की दलिया खिलाना बेस्ट ऑप्शन है। ये ना केवल सर्दियों के लिए फायदेमंद है बल्कि रागी दलिया खाने से बच्चों की हड्डियां मजबूत होंगी और हेल्थ अच्छी रहेगी। तो चलिए जानें कैसे बनाएं बच्चे के लिए रागी दलिया।

रागी दलिया बनाने की सामग्री-

आधा कप रागी पाउडर, दो कप दूध, 50 ग्राम गुड़, 2 चम्मच देसी घी।

रागी दलिया बनाने की विधि-

सबसे पहले पैन में दो चम्मच देसी घी डालें। घी गर्म हो जाए तो इसमे रागी का आटा डालकर चलाएं। गैस पर धीमी आंच में रागी के आटे को तब तक भूनें, जब तक कि इसमे से सोंधी महक ना आने लगे और आटा सुनहरा ना होने लगे। जब आटा सुनहरा महकने लगे तो इसमे गर्म दूध को डालकर चलाएं। ध्यान रहे कि इसे तब तक चलाना है जब तक कि रागी का आटा अच्छी तरह से मिक्स ना हो जाए। क्योंकि इसमे गुठलियां पड़ने का डर रहता है। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद गैस की फ्लेम को धीमा रखें और इसमे गुड़ को बारीक करके डाल दें। जब गुड़ पिघल जाए तो तेजी से इसे मिक्स करें। गाढ़ा होने तक पकाएं और फिर गैस की फ्लेम को बंद कर दें। वैसे आप चाहें तो दलिया में ड्राई फ्रूट्स पाउडर भी डाल सकते हैं। लेकिन दलिया ज्यादा हैवी होने की वजह से डाइजेशन में मुश्किल कर सकती हैं। 3-4 साल के बच्चे के लिए भी शुरुआत में मात्र 3-4 चम्मच रागी के आटे से ही दलिया बनाएं। थोड़ी मात्रा में ही खिलाएं जिससे आसानी से पच जाए और बच्चे को कब्ज या डायरिया की समस्या ना हो।

Next Story