Begin typing your search above and press return to search.
Hair

Hair Care Tips With Aloe Vera Gel : बालों पर लगाएं एलोवेरा से बना हेयर जेल, दिखेंगे मुलायम और चमकदार, पढ़े पुरी खबर...

rohit banchhor
27 Nov 2023 2:40 PM GMT
Hair Care Tips With Aloe Vera Gel : बालों पर लगाएं एलोवेरा से बना हेयर जेल, दिखेंगे मुलायम और चमकदार, पढ़े पुरी खबर...
x
Hair Care Tips With Aloe Vera Gel : बालों पर लगाएं एलोवेरा से बना हेयर जेल, दिखेंगे मुलायम और चमकदार, पढ़े पुरी खबर...


Hair Care Tips With Aloe Vera Gel : वेडिंग सीजन के दौरान बालों की स्टाइलिंग में हीट का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से बालों को काफी ज्यादा नुकसान होता है। इसी के साथ मौसम के कारण भी बाल काफी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। इस तरह के बालों को वापिस चमकदार और मुलायम बनाने के लिए हेयर जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये हेयर जेल बालों की फ्रिजीनेस को कम करने के साथ ही बालों के रूखेपन को दूर करता है और बालों में नमी पहुंचाता है। तो आइए जाने रूखे बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर जेल।

एलोवेरा और शहद-

एलोवेरा और शहद से हेयर जेल बनाने के लिए चौथाई कप एलोवेरा जेल लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर बालों में लगाएं। शहद और एलोवेरा से बना ये जेल थोड़ा चिपचिपा होता है ऐसे में बालों में इस जेल को हेयर मास्क की तरह लगा सकते हैं। इसे बालों पर अच्छे से अप्लाई करें और फिर इसे वॉश करें। इस जेल से बालों का रूखापन कम हो जाता और बालों को नमी मिलती है।

एलोवेरा और गुलाब जल-

इस जेल को बनाने के लिए 4 से 5 चम्मच गुलाब जल लें और उसे किसी कंटेनर में डालें। इसमें एक चम्मच ताजा एलोवेरा का गूदा लेकर मिला लें और 1 से 2 चम्मच पानी भी मिलाएं। इसमें विटामिन ई की गोली का जेल डालें और फिर इसे अच्छे से मिलाएं. इस हेयर जेल को बालों पर लगाएं। इस जेल को कुछ दिन के लिए स्टोर किया जा सकता है।

Next Story