Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

Vinod Thomas Death: मलयालम एक्टर विनोद थॉमस का निधन, कार के अंदर मिला शव, पुलिस लगी जाँच में, पढ़े पूरी खबर....

yuvraj
19 Nov 2023 6:58 AM GMT
Vinod Thomas Death: मलयालम एक्टर विनोद थॉमस का निधन, कार के अंदर मिला शव, पुलिस लगी जाँच में, पढ़े पूरी खबर....
x
मलयालम फिल्म जगत से एक बेहद हे दुखद ही खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता को विनोद थॉमस का कोट्टायम के पंपडी के करीब एक होटल के परिसर में कार के अंदर शव मिला।

Vinod Thomas Death: मलयालम फिल्म जगत से एक बेहद हे दुखद ही खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता को विनोद थॉमस का कोट्टायम के पंपडी के करीब एक होटल के परिसर में कार के अंदर शव मिला। शनिवार को पुलिस द्वारा शेयर की गयी जानकारी के मुताबिक, होटल मैनेजमेंट की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गयी थी कि एक लंबे समय से परिसर में कार में एक शख्स मौजूद है।पुलिस के मुताबिक,

जब उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने शव की शिनाख्त शुरू की और तब उन्हें पता चला कि यह डेड बॉडी 47 वर्षीय मलयाली अभिनेता विनोद थॉमस हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल एक्टर की डेड बॉडी को कोट्टायम पंपडी तालुक हॉस्पिटल में रखा गया है। पुलिस को कार के अंदर मिला विनोद थॉमस का शव रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी शेयर करते हुए कहा, "हमें वह कार के अंदर मिले, जिसके बाद हम उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, एक्टर के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

विनोद थॉमस के निधन की खबर उनके परिवार को दे दी गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ये भी बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद एक्टर का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। विनोद थॉमस के निधन की खबर से उनके प्रशंसको के बीच और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं विनोद थॉमस 47 साल के विनोद थॉमस अयप्पनम कोशियुम' और 'नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला' कई लोकप्रिय मलयालम फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं।

Next Story