Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

एक्सिस बैंक डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, फरार शेरघाटी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार...

TCP 24 News
3 Oct 2023 4:06 PM GMT
एक्सिस बैंक डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, फरार शेरघाटी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार...
x
एक्सिस बैंक डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, फरार शेरघाटी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार...


रायगढ़। CG Crime जिले के बहुचर्चित एक्सिस बैंक डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के बाद फरार हुये शेरघाटी गैंग के डकैतों की पतासाजी कर गया जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।




बता दें कि शेरघाटी गैंग के इन डकैतों ने 19 सितंबर की सुबह सशस्त्र हथियारों के साथ रायगढ़ के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें डकैत बैंक से नकद 4.19 करोड़ रूपये और 78 पैकेट सोने के जेवरात (वजन- 2 किलो 91 ग्राम) कुल 5.62 करोड़ रूपये लेकर अलग-अलग वाहनों से फरार हो गये थे। राज्य की सबसे बड़ी बैंक डकैती को छत्तीसगढ़ पुलिस ने चौलेंज स्वरूप लिया था। मामले में पुलिस ने शेरघाटी गैंग बिहार के 5 डकैत राकेश कुमार गुप्ता, उपेंद्र सिंह, निशांत उर्फ पंकज कुमार महतो उर्फ राजेश दास, राहुल कुमार सिंह व अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से की गई मैराथन पूछताछ में मिले महत्वपूर्ण इनपुट पर एसएसपी रायगढ़ द्वारा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कोतवाली, चक्रधरनगर, साइबर सेल के स्टाफ की विशेष टीम गठित कर बिहार, झारखंड रवाना किया गया। जहां टीम ने टेक्निकल इनपुट और ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ बड़ी सूझबूझ और जान जोखिम में डालकर 02 हथियाबंद डकैत- निलेश उर्फ नीतीश जाधव और प्रकाश उर्फ पवन उर्फ पंकज जाधव को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, 1 कट्टा, पिस्टल के 10 जिंदा राउंड, कट्टा के 6 जिंदा राउंड, 2 बाइक, 2 मोबाइल व घटना में उपयोग किए गए चाकू जब्त किया है।

Next Story