- Home
- /
- Chhattisgarh
- /
- Video viral :...
Video viral : गर्लफ्रेण्ड को टंकी पर बैठाकर चला रहा था बाइक, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक...

रायपुर। Video viral कभी बाइक पर स्टंट करने, कभी बहुत तेज रफ्तार से बाइक चलाने के वीडियो अक्सर वायरल होते ही रहते हैं। इस बार अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले एक युवक-युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। रायपुर के जौरा इलाके में गर्लफ्रेंड को आगे बैठाकर बाइक दौड़ाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्ण बाइक दौड़ाने पर 4 हजार रुपए का जुर्माना किया है। वहीं इस खतरनाक वीडियो को ट्विटर पर रायपुर पुलिस ने पोस्ट करते हुए लिखा- गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
https://twitter.com/RkhulasaC/status/1722540288710004895?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1722540288710004895|twgr^c5c7b6d9ce610de6e041e236bce3dd90c20af7af|twcon^s1_c10&ref_url=https://rkhulasa.com/raipur-news-a-young-man-was-riding-a-bike-with-his-girlfriend-sitting-in-the-front-traffic-police-fined-him-heavily-watch-video/
