Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Tomato prices increased : फिर बिगड़ने वाला है किचन का बजट, टमाटर के दाम लगे बढ़ने...

rohit banchhor
22 Nov 2023 2:24 PM GMT
Tomato prices increased : फिर बिगड़ने वाला है किचन का बजट, टमाटर के दाम लगे बढ़ने...
x
Tomato prices increased : फिर बिगड़ने वाला है किचन का बजट, टमाटर के दाम लगे बढ़ने...


बलरामपुर। Tomato prices increased पिछले सप्ताह के दौरान देश के अनेक हिस्सों में टमाटर की दाम दोगुनी हो गई है। बाजार में टमाटर की कीमत 80-120 रूपया प्रति किलो हो गई है। वहीं टमाटर का थोक भाव 30 से 35 रूपया प्रति किलो से बढ़कर 65 से 70 रूपया प्रति किलो हो गई है। ऐसा खबर सामने आया है कि बलरामपुर जिले से जहाँ टमाटर की कीमत फिर से बढ़ने लगी है। सब्जी मंडी में टमाटर के भाव 40 रुपये से 50 रुपये तक पहुंच गए हैं। दाम बढ़ने से लोगों के किचन का बजट बिगड़ने लगा है।

बता दें कि बारिश की वजह से टमाटर के उत्पादन में कमी आयी है। अक्टूबर महीने में जो बारिश हुई। उसी की वजह से टमाटर के भाव बढ़ गए हैं। बारिश की वजह से टमाटर के पौधों को जबरदस्त नुकसान हुआ। पानी ने टमाटर के पौधों को बर्बाद कर दिया। पौधों के खराब होने से टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ा। नतीजा ये हुआ कि, टमाटर की कीमत में उछाल आ गई। रामानुजगंज में सब्जी बाजार है। वहां पर टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। रामानुजगंज सब्जी मंडी में हाल के दिनों तक टमाटर पांच रुपये किलो बिकता था। हालात ये हो गए थे कि, किसानों को टमाटर की खेती में घाटा हो रहा था। लागत मूल्य निकलना भी संभव नहीं था। नाराज किसान लागत मूल्य नहीं निकल पाने से नाराज थे। टमाटर को सड़कों पर फेंक रहे थे, लेकिन बारिश होने के बाद से टमाटर के भाव एकाएक बढ़ गए। जुलाई में भी टमाटर के भाव में इजाफा हुआ था। 150 रुपये से 200 रुपये किलो तक टमाटर बिका था। मौसम की मार के चलते टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं। कीमत में उछाल आने से लोगों को काफी परेशानी होती है। लोग सब्जी मंडी से बिना टमाटर लिये ही चले जाते हैं। टमाटर खरीदना उनके लिए बड़ा ही मुश्किल होता है।

Next Story