Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CEC की मुहर के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट.... पढ़ें कुमारी शैलजा का सनसनीखेज बयान...

TCP 24 News
10 Oct 2023 4:55 PM GMT
CEC की मुहर के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट.... पढ़ें कुमारी शैलजा का सनसनीखेज बयान...
x
CEC की मुहर के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट.... पढ़ें कुमारी शैलजा का सनसनीखेज बयान...

Raipur Chhattisagarh : राजीव भवन में प्रत्याशियों की सूची को लेकर आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई. रात 10 बजे फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव मौजूद रहेंगे. वहीं कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंत वर्चुअल बैठक में जुड़ेंगे. बैठक में चुनाव समिति के तय नामों पर चर्चा होगी. इसके बाद अंतिम सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी. कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा, फाइनल केंद्रीय चुनाव समिति ही करता है. वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे, वह उनके ऊपर डिपेंड करता है. फाइनल लिस्ट सीईसी से जारी होगी. जब उनकी मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी.एक साथ सभी सीटों को जारी करने को लेकर सैलजा ने कहा, बीजेपी जो करें वह करें, हम अपने हिसाब से करते हैं. हमारी कोशिश है.

विधायकों के टिकट काटे जाने के अटकलों पर कुमारी सैलजा ने कहा, कुछ फेर बदल होता है वह स्वाभाविक है. हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है. किन कारणों से होता है वह अलग-अलग कारण होते हैं. कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी बेसब्री से इंतजार कर रही है, इस सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा, चिंता है उन्हें, बेसब्री नहीं चिंता है बहुत चिंता है.

Next Story