Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Suicide : आईटीआई कर रहे छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- “सॉरी, मेरे कारण आपको कष्ट मिल रहा”

rohit banchhor
25 Nov 2023 10:28 AM GMT
Suicide : आईटीआई कर रहे छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- “सॉरी, मेरे कारण आपको कष्ट मिल रहा”
x
Suicide : आईटीआई कर रहे छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- “सॉरी, मेरे कारण आपको कष्ट मिल रहा”


दुर्ग। Suicide जिले के भिलाई स्थित रूंगटा कॉलेज के आईटीआई छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगा ली। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है- सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची जामुल पुलिस ने छात्र के परिजनों को बुलाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि लिटिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोड़की निवासी निखिल वर्मा 19 वर्ष ने कल शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। निखिल के पिता संतोष वर्मा ने बताया उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। बेटी सबसे बड़ी और निखिल मंझला और फिर एक छोटा बेटा साहिल है। निखिल रूंगटा कॉलेज भिलाई से आईटीआई प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। स्वाभाव से कम बातचीत करने वाला निखिल अपने काम से काम रखता था। वो दिवाली की छुट्टी में घर गया, जहां उसने अपनी मां से पैसे लेकर कपड़े भी खरीदे। त्यौहार के बाद 18 नवंबर को वह हॉस्टल आ गया था। आईटीआई कोर्स के दौरान निखिल मनसा कॉलेज के सामने बीएसपी कर्मी लाल बहादुर चंद्रा के हॉस्टल में पिछले डेढ़ महीने से रहता था। चंद्रा ने बताया कि निखिल हॉस्टल के दूसरे लड़कों से भी कम बात करता था। अकेले ही रहना पसंद करता था। वो त्यौहार मनाने घर गया था, लेकिन वोटिंग के अगले दिन यानि 18 नवंबर को भिलाई आ गया। हॉस्टल में एक दो दिन रहने के बाद रामनगर भिलाई में रहने वाले अपने बहनोई के घर चला गया था। वहां से फिर हॉस्टल आया। इसके बाद 24 नवंबर की शाम उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने मृतक के पास सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।

Next Story