- Home
- /
- Chhattisgarh
- /
- Raipur News : 1181...
Raipur News : 1181 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा 3 दिसंबर को, कड़ी सुरक्षा के बीच गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम मशीन जमा...

रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दो चरण में पूरे 90 विधानसभा सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है। 90 सीटों में कुल 1181 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा। शुक्रवार को दो चरणों में मतदान के बाद अब ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों के 123 प्रत्याशियों के भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है। जिसे रायपुर के सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
स्ट्रांग रूम की यदि बात की जाए तो स्थानीय पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के सुरक्षा घेरे में 24 घंटे पहले पहरेदारी रहेगी। खास बात यह है कि कैंपस को पूरी तरीके से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वही स्ट्रांग रूम के अंदर निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी की अनुमति लेकर के प्रत्याशी स्ट्रांग रूम तक प्रवेश कर सकते हैं। 3 दिसंबर को मतगणना में फैसला होगा की आखिर जीत का ताज किसके सिर सजेगा।
