Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur News : अटल जयंती पर हुई संगोष्ठी, कार्यक्रम में कहा- हार से घबराने की आवश्यकता नहीं एक दिन सफलता जरूर मिलती है...

rohit banchhor
26 Dec 2023 3:44 PM GMT
Raipur News : अटल जयंती पर हुई संगोष्ठी, कार्यक्रम में कहा- हार से घबराने की आवश्यकता नहीं एक दिन सफलता जरूर मिलती है...
x
Raipur News : अटल जयंती पर हुई संगोष्ठी, कार्यक्रम में कहा- हार से घबराने की आवश्यकता नहीं एक दिन सफलता जरूर मिलती है...


रायपुर। Raipur News अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा अटल चौक(एटीएम चौक) में छत्त्सीगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपाई की जयंती पर अभिनव छत्तीसगढ़ के साकार स्वप्नदृष्टा-अटल जी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज, रविशंकर विश्विद्यालय के पूर्व प्राध्यापक रमेंद्र मिश्रा, प्रदीप जैन, मधुकर खरे वक्ता के रूप में शामिल हुए। उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी एवं कार्यक्रम संयोजक कैलाश रारा ने बताया की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज ने कहा की अटल बिहारी बाजपाई पूर्व प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ भारत रत्न थे एवं कवि हृदय होने के कारण उन्होंने अनेक कविताओं का लेखन किया जो आज भी हर प्रसंग में उल्लेखनीय है। विशेषकर उन्होंने जीवन में कभी निराश ना होने के लिए जो कविता लिखी क्या हार में क्या जीत में, किंचित नही भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो मिला वो भी सही, ये भी सही से युवाओं को इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए की जीवन में हार से घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सफलता एक दिन में नही मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के संरक्षक अशोक गुप्ता, अध्यक्ष राजकुमार राठी, महामंत्री किशोरचन्द नायक, रविंद्र सिंह ठाकुर, सुब्रत घोष, हरीश लोकवाणी, रवि राठी, राजेश दुलानी, विलास सुतार, रमेश मंधान, अनिता खंडेलवाल, सविता गुप्ता, नेहा जैन, रीता दीवान, नामदेव दरयानी, राकेश ओचवानी, सुनील जेठानी, सुशील तनवानी, नितिन कृष्णानी, आरके बैनर्जी, जितेंद्र नाग, भंवरलाल सेन, अखिल चटर्जी, हर्ष शर्मा, विकास शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंजुल मयंक श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद सीमा संतोष साहू ने किया।

Next Story