Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है?

rohit banchhor
24 Nov 2023 9:57 AM GMT
Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है?
x
Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है?


रायपुर। Raipur News पूरे देश में 450 रूपए में सिलेंडर दे दीजिए, भेदभाव क्यों प्रधानमंत्री जी, यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में कही है। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है। अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में 450 रूपए में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को केंद्र सरकार के प्रकोप से कुछ तो राहत मिलेगी ही।

बता दें कि भाजपा ने राजस्थान में अपनी सरकार आने के बाद 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही गई है। वहीं इसके जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने भी दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा है कि यदि उनकी सरकार रिपीट हुई तो, लोगों को 400 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1727981440615231589?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1727981440615231589|twgr^273aa475eb1b39882007a56b4f5000ef69d72efb|twcon^s1_c10&ref_url=https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/give-cylinders-for-e282b9-450-across-the-country-why-discriminate-prime-minister-682352


Next Story