Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

कांग्रेस के वचन पत्र पे CM भूपेश बघेल ने कहा अब तक सत्ता में होने के बाद भी हमने की है बड़ी घोषणाएं, भाजपा रहे मौन, पढ़िए पूरी जानकारी....

TCP 24 News
18 Oct 2023 8:56 AM GMT
कांग्रेस के वचन पत्र पे CM भूपेश बघेल ने कहा अब तक सत्ता में होने के बाद भी हमने की है बड़ी घोषणाएं, भाजपा रहे मौन, पढ़िए पूरी जानकारी....
x
कांग्रेस के वचन पत्र पे CM भूपेश बघेल ने कहा अब तक सत्ता में होने के बाद भी हमने की है बड़ी घोषणाएं, भाजपा रहे मौन, पढ़िए पूरी जानकारी....

कांग्रेस के वचन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश में जारी किए गए कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर कहा कि हम सत्ता में हैं, फिर भी तीन बड़ी घोषणाएं की हैं. पहला 20 क्विंटल धान खरीदेंगे. दूसरा 17 लाख परिवार को आवास देंगे, भारत सरकार दे न दे. साढ़े 7 लाख लोगों को किश्त चली गई है, 10 लाख लोगों को और देने की प्रियंका गांधी ने घोषणा की है. इसके अलावा जाति जनगणना की घोषणा की गई है. लेकिन भाजपा मौन है, क्योंकि पता है कि वह सरकार में नहीं आने वाली है.

राजनांदगांव और कांकेर जिले के दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कांकेर और राजनांदगांव में प्रत्याशी नामांकन भरेंगे, सभा भी होगी. अमित शाह आए थे ईडी लेकर, आते हैं तब भी लाते हैं, और जाते हैं, तब भी लाते हैं. तो उसका जवाब भी देना है. फिर परसो आ रहे हैं तो उसके स्वागत में फिर ईडी आ रहा है.

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने त्योहार के चलते चुनावी तारीख में फेरबदल कर की मांग पर सीएम बघेल ने कहा कि पहले दिन ही मैंने बोल दिया था कि निर्वाचन आयोग इस पर संज्ञान ले. वहीं कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में अमित शाह की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भड़काऊ बयान देने पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है. बिल्कुल शिकायत करेंगे, यह भड़काने वाला काम कर रहे हैं. गृह मंत्री होकर लोगों की भावनाओं को भड़काएंगे तो शिकायत होगी ही.

पूर्व सीएम रमन सिंह पर सीएम भूपेश बघेल का हमला बोलते हुए कहा कि यहां भाजपा नहीं लड़ रही, रमन सिंह लड़ रहे हैं. रमन सिंह चलना मतलब पीछे अमन सिंह है. अमन सिंह मोदी के साथ मोदी अडानी के साथ है.अडानी ने गिनकर छत्तीसगढ़ के खदानों को निकाला है. भाजपा अब तक उल्टा लटकना में लगी हुई है. छत्तीसगढ़ में अमित शाह आए पर उन्होंने कोई बात नहीं कही, किसानों और महिलाओं के लिए क्या करेंगे, केवल उल्टा लटकाने की बात कही, इसलिए उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा, क्योंकि खदान और अडानी के बीच में कांग्रेस की सरकार खड़ी हुई है.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मुंडन करवा लें, फिर हिंदू होने की बात करें. आ रहे है तो हिसाब-किताब ले आए असम का. सरकारी फंड से क्या किया है?

Next Story