Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

IED bomb defused : चुनावी दलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया आईईडी बम, जवानों ने किया निष्क्रिय...

rohit banchhor
7 Nov 2023 2:19 PM GMT
IED bomb defused : चुनावी दलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया आईईडी बम, जवानों ने किया निष्क्रिय...
x
IED bomb defused : चुनावी दलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया आईईडी बम, जवानों ने किया निष्क्रिय...


दंतेवाड़ा। IED bomb defused विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मंगलवार को जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के सोमापारा के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111 बटालियन की कंपनी सी के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 2 किलो वजनी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को बरामद किया है।

बता दें कि जिले के अरनपुर थाने में चुनाव पार्टी की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111 बटालियन की कंपनी सी को तैनात किया गया था। जवान थाना पुलिस आरओपी करते हुए अरनपुर से सोमापारा की ओर बढ़ रही थी, इसी दौरान सुरक्षा बलों ने देखा कि पुलिस दल और चुनावी दलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों ने रास्ते में 2 किलो वजनी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा रखा है। जिसे सुरक्षा बलों ने मौके पर ही बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।

Next Story