Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Elephant attacks : पिकनिक मनाकर वापस लौट रहा था युवक, दंतैल हाथी के हमले से गई जान...

TCP 24 News
4 Nov 2023 11:52 AM GMT
Elephant attacks : पिकनिक मनाकर वापस लौट रहा था युवक, दंतैल हाथी के हमले से गई जान...
x
Elephant attacks : पिकनिक मनाकर वापस लौट रहा था युवक, दंतैल हाथी के हमले से गई जान...


कोरबा। Elephant attacks जिले के कटघोरा वनमंडल में दंतैल हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई। केंदई रेंज के चोटिया के पास यह घटना है। बताया जा रहा है कि ग्राम सलईगोट निवासी रामकुमार अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वापसी के दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया। बाकी सब युवक मौके से फरार हो गए लेकिन रामकुमार हाथी से नहीं बच सका और हाथी ने उसकी जान ले ली।

बता दें कि कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों के द्वारा आए दिन जान माल का नुकसान किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना कटघोरा वनमंडल में एक बार फिर से सामने आई है, जहां एक दंतैल हाथी ने रामकुमार नामक नाम के युवक की जान ले ली। ग्राम सलाईगोट निवासी रामकुमार अपने साथियों के साथ केंदई रेंज के ग्राम चोटिया स्थित पिकनिक स्पॉट पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वापसी में उनका सामने दंतैल हाथी से हो गई। रामकुमार को छोड़कर बाकी सभी युवक भागने में सफल हो गए, जिसके बाद हाथी ने उसकी जान ले ली। गौरतलब है कि केंदई रेंज में करीब 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। झुंड से अलग हुए दंतैल हाथी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद वन विभाग और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story