Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Elephant attack : दंतैल हाथी ने युवक को कुचलकर उतारा मौत के घाट, वन विभाग ने जंगल में नहीं जाने की दी चेतावनी...

rohit banchhor
4 Dec 2023 4:23 PM GMT
Elephant attack : दंतैल हाथी ने युवक को कुचलकर उतारा मौत के घाट, वन विभाग ने जंगल में नहीं जाने की दी चेतावनी...
x
Elephant attack : दंतैल हाथी ने युवक को कुचलकर उतारा मौत के घाट, वन विभाग ने जंगल में नहीं जाने की दी चेतावनी...


जशपुर। Elephant attack जिले के वन परिक्षेत्र से सीतापुर क्षेत्र में घुसे हाथी ने सोमवार सुबह ग्राम एरंड में एक युवक को कुचल दिया। मृत युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह सुबह जंगल किनारे घूम रहा था। उक्त हाथी को वन अमले ने बीती रात ही खदेड़कर जशपुर क्षेत्र में पहुंचाया था। वहां से हाथी सुबह वापस लौट गया। बता दें कि घटना ग्राम एरंड से बेनई जाने वाले मार्ग की है। जशपुर क्षेत्र से सीतापुर वन परिक्षेत्र में घुसे जंगली हाथी ने सोमवार सुबह जंगल किनारे घूम रहे युवक कलेश्वर नागवंशी 35 वर्ष पर हमला कर दिया। दंतैल हाथी ने युवक को पटककर पैरों से कुचलकर मार डाला। रविवार रात ही वन विभाग के अमले ने बतौली क्षेत्र के सलेयाडीह जंगल में भटक रहे इस दंतैल हाथी को जशपुर जंगल में खदेड़ा था। सोमवार सुबह जंगल किनारे गए लोगों ने कलेश्वर नागवंशी का शव पड़ा देखा और सूचना वन अमले को दी। रेंजर विजय कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। दल से बिछड़कर उक्त दंतैल हाथी बतौली के सलेयाडीह जंगल में घूम रहा था। उसे रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे जशपुर सीमा तक खदेड़ा गया था। वन अमला वहां से वापस लौटा को कुछ घंटों बाद हाथी भी वापस सीतापुर रेंज में घुस आया। हाथी अब भी एरंड के जंगल में डटा हुआ है। वन अमले ने लोगों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी है।

Next Story