Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Elephant attack : गांव में चल रहा था मेला, तभी हाथियों के दल ने ग्रामीण को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, दो ग्रामीण अभी भी लापता...

rohit banchhor
26 Nov 2023 4:26 PM GMT
Elephant attack : गांव में चल रहा था मेला, तभी हाथियों के दल ने ग्रामीण को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, दो ग्रामीण अभी भी लापता...
x
Elephant attack : गांव में चल रहा था मेला, तभी हाथियों के दल ने ग्रामीण को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, दो ग्रामीण अभी भी लापता...


रायगढ़। Elephant attack जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज में जंगली हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है। वहीं आज कार्तिकेश्वर मेला के अंतिम दिन छाल रेंज के ग्राम पुसल्दा में जंगली हाथियों के दस्तक देने से पूरे गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया। गांव के ग्रामीण जंगली हाथियों को खदेडने के प्रयास में लगे हुए थे। इसी बीच जंगली हाथियों ने ग्रामीणों दौड़ाना शुरू कर दिया। जिससे एक ग्रामीण हाथियों के चपेट में गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य ग्रामीण अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि रविवार की सुबह 57 की संख्या में जंगली हाथियों का एक दल पुसल्दा गांव पहुंचा। जहां विशालकाल गजराजों से देखते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जाता है कि ग्राम पुसल्दा में पिछले सोमवार से कार्तिकेश्वर मेला का आयोजन किया जा रहा है और आज मेले के अंतिम दिन होने के कारण आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ पुसल्दा पहुंचे थे। इसी बीच अचानक गजराजों की धमक से पूरे गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए जंगली हाथियों को वापस भगाने के प्रयास में जुटा रहा। इसी दरम्यान ग्रामीणों के हो हल्ला से जंगली हाथी आक्रोशित हो गए और फिर उसने भीड़ को दौड़ाना शुरू कर दिया। तभी एक ग्रामीण आसान राठिया निवासी बरभौना हाथी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी भी दो ग्रामीण जंगल में लापता हैं गांव के ग्रामीण उनकी भी पतासाजी में जुटे हुए हैं। इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों की टीम के अलावा छाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए गांव के ग्रामीणों को जंगली हाथियों से दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है। ताकि इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो।

Next Story