Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : जिला में डायरिया का प्रकोप, एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित, उल्टी दस्त से 50 से ज्यादा लोग हुए प्रभावित...

rohit banchhor
18 Dec 2023 11:40 AM GMT
CG News : जिला में डायरिया का प्रकोप, एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित, उल्टी दस्त से 50 से ज्यादा लोग हुए प्रभावित...
x
CG News : जिला में डायरिया का प्रकोप, एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित, उल्टी दस्त से 50 से ज्यादा लोग हुए प्रभावित...


दुर्ग। CG News प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही अब दुर्ग जिले में डायरिया जैसी बीमारियों ने फिर से पैर फैलाने शुरू कर दी है। दुर्ग के भिलाई गौतम नगर में डायरिया ने पैर पसार लिया हैं, यहां एक ही परिवार के 4 लोग डायरिया से संक्रमित है। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वही इसके अलावा मोहल्ले के तीन दर्जन से ज्यादा लोग घरों में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं, तो वही गौतम नगर में अब तक 50 से ज्यादा लोग डायरिया से संक्रमित हो चुके है।

वही डायरिया के मामले में संवेदनशील रहे भिलाई के गौतम नगर में उल्टी दस्त से 50 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। डायरिया के बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग, भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर तैनात कर दी गई है और प्रभावितों की जांच की जा रही है। वर्तमान में 7 लोगों का उपचार सुपेला सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जिनकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। दरअसल जिला स्वास्थ्य महकमा ने डेंगू, मलेरिया, डायरिया तथा पीलिया के मामले में भिलाई का कैंप और खुर्सीपार को सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र के तौर पर घोषित कर रखा है। डायरिया के मरीज मिलने के बाद अब नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही है, मितानिन द्वारा घरों में सर्व के दौरान लोगों को उल्टी दस्त से पीड़ित देखा तव स्वास्थ्य महकमे को जानकारी दी जा रही है, आसपास के घरों में क्लोरिन टेबलेट बांटी जा रही है।

Next Story