Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : गैस कटर और स्प्रे लेकर एटीएम मशीन काटने पहुंचा था चोर, हुआ असफल, पुलिस जांच में जुटी...

TCP 24 News
26 Oct 2023 3:19 PM GMT
CG Crime : गैस कटर और स्प्रे लेकर एटीएम मशीन काटने पहुंचा था चोर, हुआ असफल, पुलिस जांच में जुटी...
x
CG Crime : गैस कटर और स्प्रे लेकर एटीएम मशीन काटने पहुंचा था चोर, हुआ असफल, पुलिस जांच में जुटी...


कांकेर। CG Crime नरहरपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाजू संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हैं। वही से लगे एसबीआई की एटीएम में बीती रात अज्ञात चोर ने धावा बोल कर पैसा चुराने का प्रयास किया।

बता दें कि एटीएम में चोर ने रात्रि 2 बजकर 13 मिनट पर पूरी योजनाओं के साथ पहुंचा था। आरोपी ने अपने चेहरे को काला कपड़ा से ढंका हुआ था। एटीएम बूथ में घुसते ही आरोपी ने अपना पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों पर सबसे पहले लाल रंग का स्प्रे मार दिया, ताकि किए जा रहे वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद न हो सके। इसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन को काट कर पैसा निकालने का प्रयास किया। वहीं 2 घंटे तक एटीएम मशीन को काटने का प्रयास करते हुए चोरी की योजना असफल हो जाने के बाद अज्ञात चोर 4 बजकर 7 मिनट पर एटीएम रूम से बाहर निकल कर वहां से चलते बना। जिसके चलते बड़ी चोरी होते-होते बच गई। बैंक के कर्मचारी परमेश्वर जब बैंक की साफ-सफाई करने सुबह पहुंचे तो देखा कि एटीएम मशीन पर छेड़खानी व जलने का निशान है। उसने घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को फोन पर दी। वहीं तत्काल मैनेजर बैंक पहुंचकर देखा और इसकी सूचना पुलिस थाना नरहरपुर को दी। जानकारी मिली तो नरहरपुर टीआई मोरध्वज देशमुख स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उसके आधार पर चोर कि पतासाजी की जा सके, लेकिन अभी तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है।

Next Story